इस हफ्ते चांदी की कीमत में 2 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 57,905 रुपए पर थी जो अब 55,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 2,024 रुपए कम हुई है।
सोने की मांग बड़ी
इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच मांग बढ़ने के चलते देश में सोने का आयात 7.5% बढ़कर 12.9 अरब डॉलर (1.03 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 12 अरब डॉलर (95.90 हजार करोड़ रुपए) का सोना आयात किया गया था। शुक्रवार को जारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जुलाई के बीच जेम्स-ज्वैलरी का निर्यात 7% बढ़कर 13.5 अरब डॉलर (1,07,841 करोड़ रुपए) का हो गया।
अच्छे मानसून से सोने को मिलेगा सर्पोट
एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल मानसून अच्छा है ऐसे में आने वाले सोने को इसका सपोर्ट मिलेगी। इससे सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल मार्केट में भी सोने की खपत बढ़ने की उम्मीद है, जिसका सीधा असर उसकी कीमतों पर पड़ेगा और घरेलू बाजार में भी सोना महंगा हो जाएगा। चांदी की इंडस्ट्रियल मांग लगातार बढ़ रही है, जो आने वाले समय में इसकी कीमतों में एक बार फिर इजाफा कराएगी।