तेलुगू फिल्मों के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और डांसर राघव लॉरेंस को बड़ा झटका मिला है। मद्रास हाई कोर्ट ने उनकी फिल्म 'रुद्रन' पर अंतरिम बैन लगा दिया है। 'रुद्रन' शुक्रवार, 14 अप्रैल को ही तमिल नव वर्ष के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का एक ओर जोर-शोर से प्रमोशन जारी है और इसके ट्रेलर को भी दर्शकों ने जबरदस्त रेस्पॉन्स दिया। लेकिन दुर्भाग्य से, मद्रास हाई कोर्ट ने 'रुद्रन' के खिलाफ अंतरिम प्रतिबंध जारी कर दिया है। ऐसा फिल्म के डबिंग राइट्स को लेकर उलझन और 10 करोड़ रुपये के लेन-देन के कारण हुआ है।Rudhran Controversy: 'रुद्रन' की कहानी केपी थिरुमारन ने लिखी है और इसे एस कथिरेसन ने डायरेक्ट किया है। दरअसल, 'Rudhran' के हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओं में डबिंग के राइट्स एक प्रोडक्शन कंपनी ने लिए है। बताया जाता है कि इस कंपनी ने इसके फर्स्ट फेज के लिए 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जबकि कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रुपये का भुगतान करना था।डबिंग राइट्स को लेकर उलझा मामला
'रुद्रन' के मेकर्स ने अब डबिंग राइट्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और उक्त कंपनी से अब 4 करोड़ 50 लाख रुपये की मांग कर कर रहे हैं। डबिंग राइट्स कॉन्ट्रैक्ट अचानक रद्द किए जाने के बाद अब प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो उन्हें 10 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। अपनी याचिका में डबिंग राइट्स खरीदने वाली प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।'रुद्रन' की बदलेगी रिलीज डेट
Rudhran Release Date: मामले में सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने 'रुद्रन' की 14 अप्रैल की रिलीज रोक लगा दी और साफ शब्दों में कहा है कि 24 अप्रैल तक फिल्म की रिलीज पर अंरिम प्रतिबंध लगाया जाता है। कोर्ट के आदेश के बाद अब 'रुद्रन' की नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। दर्शकों और फैंस जाहिर तौर पर इस कारण निराश हुए हैं।
'रुद्रन' की कहानी और कास्ट
'रुद्रन' में Raghava Lawrence और प्रिया भवानी शंकर लीड रोल प्ले कर रहे हैं। जबकि सरथकुमार इसमें विलेन के रोल में हैं। फिल्म की कहानी के केंद्र में रुद्रन का किरदार है, जो एक कॉरपोरेट बिजनेस टायकून के अवैध धंधों के खिलाफ खड़ा हो जाता है। इस कारण वह बिजनसमैन रुद्रन के खिलाफ युद्ध छेड़ देता है और यह लड़ाई व्यापार से आगे बढ़कर परिवार तक पहुंच जाती है।