अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' का कलेक्शन दूसरे दिन शुक्रवार को बढ़ने की बजाय, बुरी तरह गिर गई है। ओपनिंग डे पर गुरुवार को फिल्म ने जैसे-जैसे 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन अब शुक्रवार को फिल्म की कमाई में करीब 35% की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को 'भोला' ने महज 6.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, तमिल फिल्म 'कैथी' की इस रीमेक के पास अभी संभलने का मौका है। यदि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में 40-50% की बढ़ोतरी होती है तो फिल्म आगे निकल जाएगी, वरना इसका गर्त में जाना तय है। यकीनन अजय देवगन के स्टारडम और फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन जॉनर को देखते हुए दो दिनों की कमाई हैरान करती है।Bholaa Box Office Collection Day 2: अजय देवगन 'भोला' के डायरेक्टर भी हैं। बतौर डायरेक्टर यह उनकी चौथी फिल्म है। उनकी पिछली रिलीज 'दृश्यम 2' भी मलयालम फिल्म की रीमेक होने के बावजूद 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'भोला' ने दो दिनों में महज 16.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। राम नवमी के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने के बावजूद जिस तरह दर्शकों को 'भोला' को खारिज किया है, वह चिंता की बात है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि फिल्म को रमजान के कारण तगड़ा घाटा हुआ है। रोज़ा रखने वाले दर्शक रमजान के महीने में फिल्में नहीं देखते हैं, जबकि राम नवमी की छुट्टी होने के बावजूद ओपनिंग डे पर भी फिल्म को बहुत फायदा नहीं हुआ।'भोला' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट-
गुरुवार, पहला दिन- 10.00 करोड़ रुपयेशुक्रवार, दूसरा दिन- 06.50 करोड़ रुपयेकुल कमाई- 16.50 करोड़ रुपये
ओटीटी पर 'कैथी' और मास सर्किट में दर्शकों की बेरुखी
'भोला' का बजट 100 करोड़ रुपये है। यह फिल्म करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। 'भोला' की सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि तमिल फिल्म 'कैथी' ओटीटी पर करीब एक साल से हिंदी वर्जन में मौजूद है। ऐसे में बहुत से दर्शक पहले ही ऑरिजनल फिल्म देख चुके हैं। जबकि फिल्म को हाई-ऑक्टेन एक्शन जॉनर के तौर पर प्रमोट किया गया है, जो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है। लेकिन हैरानी की बात है कि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी फिल्म को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म के 3डी वर्जन को मल्टीप्लेक्स ऑडियन्स ने जरूर थोड़ा बेहतर रेस्पॉन्स दिया है। फिल्म को दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार में ठीक-ठाक दर्शक मिले हैं। लेकिन महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे मास सर्किट में फिल्म ने निराश किया है।
दूसरे दिन थिएटर्स में 90% सीटें नजर आईं खाली
'भोला' की ऑडियन्स ऑक्यूपेंसी शुक्रवार को घटकर करीब 8-10% रही। यानी सिनेमाघरों में 100 में से 8-10 सीटों पर ही दर्शक नजर आए हैं। 'भोला' की एडवांस बुकिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही है। इस फिल्म ने महज 2 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए, जबकि इससे पहले 'दृश्यम 2' ने 6.5 करोड़ रुपये और 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 3.5 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि सिनेमाघरों में 'पठान' के बाद से कोई भी फिल्म बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है। इस वक्त भी 'तू झूठी मैं मक्कार', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', 'भीड़' और 'जॉन विक 4' सिनेमाघरों में मौजूद तो है, लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म को बंपर सक्सेस नहीं मिली है। ऐसे में यह भी नहीं कहा जा सकता कि 'भोला' को इनसे कोई घाटा हो रहा है।