'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में नजर आ रहीं कंटेस्टेंट फलक नाज का जलवा इन दिनों घर के बाहर भी बरकरार है। जहां फलक 'बिग बॉस' के घर में 4 हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, वहीं अब बाहरी दुनिया में उनका एक धमाकेदार भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है। इसमें वे भोजपुरी सिंगर राजू सिंह माही के साथ ऑन स्क्रीन ठुमके लगाते नजर आई हैं। राजू सिंह माही और फलक नाज का मदमस्त कर देने वाला गाना 'लौंडा बदनाम हुआ' टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इस गाने को महज 2 दिन में 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख भी लिया है।
Falaq Naaz Bhojpuri Gaana: गाना 'लौंडा बदनाम हुआ' में सिंगर एक्टर राजू सिंह माही के साथ फलक नाज ने बिंदास अंदाज में अपने डांस स्टेप्स से दर्शकों को अपनी और खींचती दिख रही हैं। अगर आप 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' को फॉलो कर रहे हैं तो ये आप भी जानते होंगे कि फलक नाज एक बेहतरीन डांसर हैं, क्योंकि जब पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान और टेरेंस लुईस ने उन्हें परफॉर्म करने के लिए एक टास्क दिया था। तब उन्होंने वहां भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और टेरेंस लुईस ने उन्हें 3 स्टार्स दिए थे। अब बाहर की दुनिया में रिलीज हुआ उनका गाना लोगों के दिल और दिमाग पर छा गया है।
Falaq Naaz Bhojpuri Song LAUNDA BADNAAM HUA: वहीं इस गाने को लेकर राजू सिंह माही ने कहा कि 'लौंडा बदनाम हुआ' एक मस्ती भरा गाना है जिसे हमने रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो सूट तक खूब इंजॉय किया है । यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रही है। उसके लिए हम सबों का आभार भी व्यक्त करते हैं। राजू ने फलक नाज के 'बिग बॉस' के घर की जर्नी को लेकर कहा, 'फलक एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी है और हमें लगता है कि जनता का प्यार उन्हें खूब मिल रहा है। इसलिए भी हमारी दुआ है कि फलक इस सीजन की विनर हो।'
आपको बता दें कि गाना 'लौंडा बदनाम हुआ' को राजू सिंह माही ने भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर यह गाना गाया है जिसके म्यूजिक वीडियो में फलक नाज ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है। इस गाने को प्रसून यादव ने कोरियॉग्राफ किया है जबकि गीतकार मुसाफिर जौनपुरी हैं और संगीतकार आर्य शर्मा हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।