भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में भी 11 से 17 अगस्त तक ''हर घर तिरंगा'' अभियान चलाया जायेगा। इसका उद्देश्य देश वासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता और देशभक्ति की भावना जागृत करता है, ताकि वे राष्ट्रीय पर्व पर स्वयं क्रय कर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गौरवान्वित महसूस कर सके।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 11 से 17 अगस्त तक संचालित होने वाले इस अभियान में सभी विभागो के मैदानी अमले का विशेष योगदान रहेगा, जिससे हम देश की आन-बान से संबंधित इस अभियान का संदेश घर-घर पहुंचा सके।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारतीय ध्वज संहिता 2002 में सन् 2021 में संशोधन किये हैं, जिसके कारण अब राष्ट्रीय ध्वज हाथ से बुने एवं काते हुये कपड़े के साथ ही मशीन द्वारा सूती, पालिस्टर, ऊनी, रेशमी, खादी के कपड़ो से भी बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के पूर्व जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल घरों की संख्या का आकलन एवं राष्ट्रीय ध्वज की मांग का आकलन कर लिया जाए, जिससे इन झण्डों की पूर्ति जिले में कार्यरत स्व-सहायता समूह, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों, दर्जियो, प्रिंटरो आदि के माध्यम से करवाया जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान तथा भारतीय ध्वज संहिता के संबंध में यदि किसी को शंका है या कुछ और जानकारी चाहता है तो वह भारत सरकार की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हमारे जिले में संचालित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स, वीडियो को भी वेबसाइट पर भी अपलोड करवाया जाए, जिससे विश्व में कही पर भी रहने वाला व्यक्ति अपने जिले में संचालित इन गतिविधियों को सहजता से देख सके।