ओम राउत की 'आदिपुरुष' फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का अब तक तो फर्स्ड डे फर्स्ट शो भी लोगों ने देख लिया है और सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का टीजर अक्टूबर, 2022 में रिलीज किया गया था। इसके आते ही काफी बवाल मच गया था। रावण के लुक से लेकर इसके VFX पर लोगों ने मेकर्स को खूब खरीखोटी सुनाई थी। अब इस मूवी के रिलीज होने पर लोग क्या कह रहे हैं। आइए बताते हैं।
इन सबके बीच एक यूजर को रामानंद सागर की 'रामायण' भी याद आई। लिखा कि जिस तरह से वह लोगों के रिएक्शन्स देख रहा है और जिस तरह से फिल्म के विजुअल्स सामने आ रहे हैं, उससे तो 200 गुना अच्छी है रामानंद सागर की 'रामायण'। उन्होंने सीमित संसाधन में कमाल की सीरीज तैयार की थी। जिसका आज भी कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
पैन इंडिया फिल्म है 'आदिपुरुष'
कुल मिलाकर 16 जून को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग तो 11 जून से ही शुरू हो गई थी। अब इस फिल्म ने एक दिन में कितनी कमाई की है, ये तो एकाध दिन में पता ही चल जाएगा।