अशोकनगर:- प्रदेश भर में हो रही मूसलधार बारिस के चलते नदी नाले उफान पर हैं। और इसके बाबजूद लोग जान जोखिम में डालकर इनको क्रॉस करते नजर आ रहे हैं । जिसके चलते आज देर रात अशोकनगर ब्लॉक के सावन गांव के पास नाले के तेज बहाब में चार पहिया गाड़ी ही बह गई जिसमें बैठे सभी पांच लोग पानी के तेज बहाब में बह गए और उनमें से तीन लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आये लेकिन दो लोग अभी भी लापता है जिनके रेस्क्यू के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गए हैं और देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे की देखरेख में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल जो तीन लोग मौत को मात देकर बाहर आये हैं उनका उपचार जिला अस्पताल अशोकनगर में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग कल भोपाल में आयोजित रघुवंशी समाज की बैठक से देर रात लौट रहे थे तभी सावन गांव के पास खजुरिया नाले पर क्रेटा गाड़ी पानी के तेज बहाब मैं बह गई। जिनमें से तीन लोग तो निकल आये लेकिन दो लोग अभी भी लापता है। फिलहाल स्थानीय पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि कब तक स्पेशल रेस्क्यू टीम पहुचती हैं