बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने गुरुवार, 2 जून 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी लिखी हुई एक कविता पढ़कर सुनाई है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वो फिल्म इंडस्ट्री के उन शुरुआती लोगों में से हैं, जिन्होंने देश में चल रही बड़ी बहस पर चुप्पी तोड़ी है।
Tahira Kashyap Poem: ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जद्दोजहद जारी है, होड़ जारी है।' उन्होंने कविता के जरिए विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी और बेटे के बीच कभी अंतर नहीं किया और वे उन पहलवानों को देखते हैं, जिन्हें वो 'नेशनल हीरो' के रूप में एड्रेस करती हैं।
ताहिरा कश्यप ने साधा निशाना, छलका दर्द
उन्होंने कविता के जरिए बताया कि उनकी बेटी भी देश के लिए पदक जीतना चाहती है। मैंने अखबार को छीना और कसकर जकड़ लिया, क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती कि उसे पता चले कि हालात क्या है।' उन्होंने कहा, 'जिन महिलाओं को मेरा बेटा भी देखता है, उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और 'चुप रहो' कहा गया।'
चुप्पी साधने पर हस्तियों पर भड़क रही है जनता
पहलवानों के विरोध के बारे में ज्यादातर हस्तियों ने चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब वो (खिलाड़ी) देश के लिए पदक जीतते हैं तो सिलेब्स पोस्ट करते हैं, लेकिन जब वाकई सपोर्ट की नौबत आई तो उन्होंने चुप रहने का फैसला किया। कुछ ही सिलेब्स ने आवाज उठाई है। इनमें स्वरा भास्कर, सोनू सूद, कमल हासन शामिल हैं।