जमीन से आसमान में पहुंचने में काफी वक्त लगता है लेकिन वहां से नीचे आने में चंद सेकेंड लगते हैं। यहां बात पॉपुलैरिटी की है। मतलब आपको नाम कमाने में सालों लग जाते हैं लकिन उसके मिट्टी में मिलने में जरा भी समय नहीं लगता। ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया है जिससे उनके फैन्स काफी नाराज हो गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। यहां उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उनके चाहने वाले गुस्सा गए।
दरअसल, शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए ही हर कोई बेताब रहता है। उन्हें कोई कहीं भी देखता है तो उनके साथ सेल्फी लेने लगता है। कुछ ऐसा ही एक शख्स ने किया। जैसे ही शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट से निकले, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल निकालकर उनके साथ फोटो लेने की कोशिश की। मगर शाहरुख ने न आव देखा न ताव। उसके हाथ पर अपने हाथ से धक्का दिया जिससे उसका कोट नीचे गिर गया और शायद फोन भी। शाहरुख के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी
शाहरुख खान ने जिस तरह उस शख्स का हाथ झटका उससे यही लगा कि वो नहीं चाहते कि उनकी फोटो कोई मर्जी के बगैर ले या इस तरह ले। अब शाहरुख खान की इस हरकत के बाद हर कोई पीछे मुड़कर देखने लगा। इस दौरान उनकी मैनेजर और बॉडीगार्ड्स भी थे। भीड़ से सभी उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे थे। फैन्स उन्हें उनके नाम से पुकार रहे थे। लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी और फौरन अपनी कार में जा बैठे। लेकिन वो शख्स फिर भी एक्टर के पीछे-पीछे कार तक गया।
फैन्स का फूटा गुस्सा
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- शाहरुख ये मत भूलो कि हम फैन्स की वजह से तुम यहां तक हो। एक ने कहा- और फिल्म हिट करवाओ इनका भाव और बढ़वाओ। एक ने कहा- ये अब पठान चल गई तो अकड़ आ गई। एक ने कहा- ये तो डुप्लीकेट SRK लग रहा है। एक ने लिखा- ये सेलिब्रिटी भूल जाते हैं कि इन्हें सेलिब्रिटी बनाने वाला कौन है। एक ने कहा- ये फैन एयरपोर्ट का स्टाफ है। उसने शाहरुख को बिल्कुल छुआ तक नहीं और शाहरुख ने उसकी बुरी तरह से बेइज्जती कर दी।