कौन हैं गुंजन सिन्हा
असम के गुवाहाटी में गुंजन सिन्हा का जन्म 8 मई 2014 में हुआ। अपने डांस टेलेंट की वजह से नन्ही उम्र में ही मशहूर हो गई हैं। अगर वह सच में 'झलक दिखला जा 10' जीत जाती हैं तो उनकी कामयाबी में चार चांद लग जाएंगे। इससे पहले भी वह कई डांस शो में हिस्सा ले चुकी हैं।
गुंजन सिन्हा का निक नेम और फैमिली
गुंजन के पिता पुलिस ऑफिसर हैं जिनका नाम रणधीर सिन्हा है तो वहीं मां हिमादरी गगोई हैं। गुंजन को परिवार ने गुन्नू निक नेम दिया है।