शैलेश लोढ़ा नहीं मान रहे बात
'ईटाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले नोटिस मिला था, लेकिन वो इसका कारण नहीं समझ पा रहे हैं क्योंकि उन्होंने बकाया चुकाने से इनकार ही नहीं किया था। प्रोड्यूसर ने कहा कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी लगातार शैलेश के साथ उनकी पेंडिंग फीस के बारे में बात करती रही है लेकिन एक्टर फॉर्मैलिटीज को पूरा करने के लिए सहमत नहीं हुए।
असित मोदी ने बताई अंदरूनी बात
असित का कहना है, 'वह बाहर काम करना चाहते थे और कवि सम्मेलनों में भाग लेना चाहते थे, लेकिन तारक मेहता एक डेली सोप है। यहां उनके अलावा भी लोग हैं। ऐसे में उनकी रिक्वेस्ट को मान पाना संभव नहीं था। पिछले साल अप्रैल में हमारे बीच इसे लेकर मामूली झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से वह कभी भी शूटिंग पर नहीं लौटे। उन्होंने शो छोड़ दिया, हमने उन्हें जाने के लिए नहीं कहा। हमने उन्हें शो छोड़ने की इच्छा होने पर तीन महीने का नोटिस सर्व करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इससे भी मना कर दिया।'