इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में, भारत के चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम का सिलेक्शन करेंगे। इस दौरान अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले चयनकर्ता आखिरी बार एक साथ बैठेंगे।
सितंबर में एशिया कप के बाद भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज हैं। हालांकि, संभावना है कि उन मैचों से पहले ही विश्व कप टीम का चयन करके ICC को सूचित करना होगा।
दो में से किसी एक ऑप्शन के साथ जा सकते हैं चयनकर्ता
भारत एशिया कप के लिए दो तरह का नजरिया अपना सकता है: अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनें, या विश्व कप के विकल्पों का आकलन करने के लिए टूर्नामेंट का उपयोग करें। फिलहाल जो नजर आ रहा है, उसके हिसाब से 15 में 12 स्थान भरे हुए नजर आते हैं।
बल्लेबाजी के मोर्चे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा दो ऑलराउंडर होने चाहिए। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में सबसे आगे नजर आते हैं। इनके साथ कलाई के स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का लिया जाना भी लगभग तय है।