अशोकनगर:-
बीते दिनों से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते वेतवा नदी अपने पूरे उफान पर हैं जिसके चलते इसकी चपेट में अशोकनगर जिले का मुंगावली ब्लॉक बुरी तरह से है। और न केवल हजारों एकड़ की लहलहाती फसलें बर्बाद हुईं हैं बल्कि लोगों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। और वेतवा के कहर को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह से मैदान में नजर आ रहे हैं। और आज दोपहर को मुंगावली तहसील के ग्राम भेड़का में फंसे 08 ग्रामीणों को एसडीआरएफ,जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।उल्लेखनीय है कि बेतवा नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण बाढ़ आने से ऊंचे स्थानों पर पहुंचकर शरण ली थी। प्रशासन को सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर 08 ग्रामीणों बृजेन्द्र,राजो बाई,रूकमणी बाई,देवी,परम,मुन्ना केवट,लालाराम तथा प्रदीप केवट को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही की। मौके पर एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार दिनेश सांवले, टीआई अजय जाट , नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव सहित संबंधित अधिकारी साथ थे।