यह खुलासा एक नए इंटरव्यू में हुआ है। Ashneer Grover और Madhuri Jain Grover इस दौरान अपनी लव स्टोरी शेयर कर रहे थे। अशनीर ग्रोवर 'भारत-पे' के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर हैं। वह पत्नी माधुरी के साथ आरजे अनमोल और अमृता राव के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देने पहुंचे थे। अशनीर और माधुरी की शादी को 17 साल हो गए हैं। अशनीर ने बताया कि माधुरी से उनकी मुलाकात दिल्ली में कोचिंग क्लास के दौरान हुई थी।
इंटरव्यू के दौरान आरजे अनमोल ने अशनीर से पूछा कि माधुरी के साथ आपके रिश्ते कैसे हैं? इस पर बिजनसमैन ने कहा कि वह असल में अपनी पत्नी से बहुत डरते हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अशनीर ग्रोवर ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत डर जाता हूं। एक दिन, मैंने Mouni Roy की एक फोटो लाइक कर दी थी। मैं इंस्टाग्राम पर बहुत कम लोगों को फॉलो करता हूं। करीब 60 लोग होंगे ऐसे। मैंने मौनी रॉय को फॉलो करता था। मौनी ने बिकिनी में एक फोटो डाली। मैंने लाइक कर दी।' अशनीर ने बता ही रहे थे कि माधुरी बीच में सवालिया लहजे में कहती हैं, 'ये लाइक करना बनता है?'
इस पर माहौल और मजेदार बन जाता है, क्योंकि अमृता राव इशारा करती हैं कि अशनीर तो मौनी को फॉलो भी कर रहे थे। इस पर अशनीर कहते हैं, 'मैं घर आया और ये बहुत गुस्से में बैठी हुई थी। मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ। मैंने तो कुछ भी नहीं किया।' इस पर माधुरी कहती हैं, 'इसने फोटो लाइक की, प्रॉब्लम इसमें नहीं है, बात ये है कि वो बिकिनी में है, तुमने लाइक क्यों की?'