टॉम क्रूज यानी ईथन हंट एक बार फिर से 'मिशन इम्पॉसिबल' की अगली सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अपने जानलेवा स्टंट्स के लिए टॉम क्रूज को लेकर फैन्स के बीद जबरदस्त दीवानगी है। फिल्मों के अलावा टॉम अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहे हैं। उनके एक्शन सीन ही हैं जो दर्शकों को आखिर तक सीट से बांधे रखता है। हालांकि, टॉम जितनी अपनी प्रफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही ध्यान उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खींचा है। आज हम बात कर रहे हैं टॉम क्रूज की मैरिड लाइफ की और हो सकता है कि इस बारे में काफी लोगों को पता भी न हो।
टॉम क्रूज की पर्सनल लाइफ को लेकर उनसे कई राज भी जुड़े हैं। टॉप क्रूज ने तीन बार शादियां कीं और तीनों बार उनकी मैरिड लाइफ बिखर गई। टॉप ने तीन बार हमसफर बनाने के लिए तीन खूबसूरत लड़कियों को चुना। सबसे पहले उन्होंने 1987 में Mimi Rogers से शादी रचाई जो महज 3 साल ही चल पाई और साल 1990 में वे अलग हो गए।
पहली शादी टूटी और उसी साल टॉम क्रूज ने रचाई दूसरी शादी
इसके बाद उसी साल उन्हें प्यार हुआ जब पहली शादी से अलग हुए थे। टॉम ने साल 1990 में एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ शादी रचाई। ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और साल 2001 में दोनों के रास्ते अलग जुदा हो गए। इसके बाद करीब 5 साल तक टॉप क्रूज बिना शादी के रहे और फिर साल 2006 में उनकी लाइफ में केटी होम्स की एंट्री हुई। केटी और टॉप का ये रिश्ता 6 साल चला और ये दोनों भी साल 2012 में अलग हो गए। खैर, इन किस्सों में ऐसा कुछ नहीं जो हैरान करने वाली बात हो क्योंकि कई फिल्मी सितारे कई-कई शादियां कर चुके हैं।
जैसे ही इन तीनों बीवियों ने मनाया था 33 वां बर्थडे, हो गया टॉम क्रूज से इनका तलाक
सरप्राइज करने वाली बात ये है कि टॉम अपनी इन तीनों शादियों में तब तक बने रहे जब तक उनकी ये बीवियां 33 साल से कम थीं। गौर करेंगे तो पाएंगे कि जैसे ही इन तीनों एक्ट्रेसेस जैसे ही 33 साल की हुईं टॉम ने उन्हें तलाक दे दिया।
टॉम क्रूज की तीन बीवियों के साथ जुड़ा है एक ही पैटर्न
MensXP के मुताबिक, Mimi Rogers से जब टॉम अलग हुए उसी साल 1990 में एक्ट्रेस ने अपना 33वां बर्थडे मनाया था। इसी तरह निकोल किडमैन साल 2001 में टॉम से अलग हुईं और इसी साल वह 33 साल की हुई थीं। केटी होम्स ने भी 2013 में 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इसी साल टॉम से डिवॉर्स भी हुआ।
वाइफ और एक्स वाइफ के बीच रहा है 11 साल उम्र का फर्क
ठहरिए, मजेदार बस इतने ही नहीं है। टॉम की लाइफ और वाइफ से जुड़ा एक और पैटर्न है जो काफी मजेदार और हैरान करने वाला है। बता दें कि मिमी रोजर्स 66 साल की हैं, जबकि निकोल किडमैन 55 साल की और केटी होम्स 44 साल की। अब गौर करेंगे तो देखेंगे कि उनकी तीनों बीवियों में 11-11 साल की उम्र का फर्क रहा है।
तीन बच्चों के पिता हैं टॉम क्रूज
खैर, ये महज इत्तेफाक है या फिर कोई मिस्ट्री, इसे और कोई नहीं बल्कि केवल टॉम क्रूज ही खुद समझा सकते हैं। यहां ये भी बता दें कि टॉम क्रूज के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम Suri Cruise, Connor Cruise और Isabella Jane Cruise है।