'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट्स अपनी अनफ़िल्टर्ड पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए हर दिन खूब जद्दोजहत कर रहे हैं। हर एपिसोड में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में काफी कुछ दिलचस्प रहा। चाहे वो जिया शंकर के ये कन्फेस करने की बात हो कि वो अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम नहीं लगातीं या फिर ये कि मनीषा रानी अब घर की नई कैप्टन बन गई हैं। इन सबके बीच देखने वाली बात ये रही कि पूजा भट्ट और फलक नाज ने मनीषा के कैप्टन बनते ही अपने तेवर बदल लिए हैं।
जैसे ही Bigg Boss Ott 2 शुरू हुआ, यह देखा गया कि जद हदीद ने जिया शंकर से पूछा कि क्या वह अपना सामान रखने के लिए उनकी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जिया ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें अपना सामान हर दिन वहीं चाहिए। जद और जिया के बीच पहले से ही कुछ खटपट चल रही थी और फिर बाद में उनकी कहासुनी भी हुई। इस बीच घर में एक कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसके अंतिम दावेदार बने अविनाश और मनीषा रानी। हालांकि मनीषा ने ये टास्क जीत लिया।
कैप्टन बनीं मनीषा रानी
एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में घर में एंट्री की है। बिग बॉस के उन्हें दिए गए टास्क के आधार पर मनीषा रानी और अविनाश सचदेव के बीच अगला कैप्टन चुनने के लिए कहा। दोनों ने मनीषा रानी पर सहमति जताई और इस तरह वह घर की नई कैप्टन बन गईं। बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले एल्विश यादव ने बेबिका और पूजा भट्ट को छोड़कर अपनी सभी महिला सदस्यों को अपनी बहनें बताया। उन्होंने बेबिका का जिक्र करते हुए उन्हें अपनी 'आंटी' और पूजा भट्ट को अपनी 'ताई जी' कहा।
पूजा भट्ट और फलक नाज के बदले तेवर
इस बीच जब मनीषा सबको उनके काम बता रही थीं और डिसाइड कर रही थीं कि कौन क्या करेगा, तभी उन्होंने पूजा से बर्तन धोने की ड्यूटी को लेकर पूछा और पूजा ने झट से मना कर दिया। नए प्रोमो में दिखाई दिया कि फलक नाज भी अपने तेवर दिखाती नजर आ रही हैं। इस क्लिप को देखकर ये लग रहा है कि पूजा और फलक ने मनीषा के कैप्टन बनते ही अपना रुख मोड़ लिया है और काफी अलग तरीके से पेश आ रही हैं। अब देखना है कि इन सबमें मनीषा कैसे रिएक्ट करती हैं।