आपको 90 के दशक का 'रामायण' याद होगा। रामानंद सागर द्वारा निर्मित उस धार्मिक सीरियल को हर किसी ने पसंद किया था और आज भी करते हैं। उसके सभी किरदारों को दर्शकों ने भगवान मानकर पूजना शुरू कर दिया था। अब उन्हीं दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है। वो ये कि एक बार फिर अरुण गोविल भगवान राम से जुड़े एक प्रोजेटक्ट में नजर आएंगे। कब और कैसे आइए बताते हैं।
दरअसल, राममन्दिर के आंदोलन पर फिल्म बनाई जा रही है। जिसके मुख्य किरदार में दूरदर्शन पर प्रसारित हो चुके 'रामायण' सीरियल के अरुण गोविल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शूटिंग शुरू करने के पहले वो रामलला के दर्शन और पूजन करने पहुंचे। शुक्रवार 21 अप्रैल को उन्होंने अयोध्या नगरी में अपने कदम रखे और 22 अप्रैल शनिवार को भगवान की धरती पर माथा टेका।
फिल्म की शूटिंग के पहले दर्शन
फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से उन जगहों पर की जा रही है, जो राममंदिर आंदोलन का मुख्य केंद्र था। सूत्रों की माने तो ढांचे का गिरना, मंदिर पर फैसला और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम को फिल्म में मुख्य जगह दी गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए दिगंबर अखाड़ा,अचारी मंदिर और दशरथ महल स्थान को चुना गया है। क्योंकि आंदोलन में इन मंदिरों की भूमिका प्रमुख थी।
अरुण गोविल की तस्वीरें आईं सामने
विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक, अरुण गोविल ने शनिवार की सुबह 8 बजे रामलला का दर्शन और पूजन करने के साथ- साथ मंदिर निर्माण का कार्य भी देखा। वहां की तमाम तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। अब फैन्स के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है कि वह एक बार फिर अरुण गोविल को बड़े पर्दे पर देखेंगे। हालांकि अभी उनका किरदार और इसकी रिलीज डेट के बारे में जानकारी नहीं है।