अर्जुन
रामपाल मॉडल रह चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं. उन्होंने
ऐश्वर्या राय समेत कई बड़ी हीरोइन के साथ बतौर हीरो काम किया. अर्जुन
रामपाल अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर फैंस के बीच सुर्खियों में रहते हैं.
वह फिटनेस फ्रीक भी हैं. इन दिनों वह एक मशहूर मॉडल को डेट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी अर्जुन रामपाल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि
हम यहां बात कर रहे हैं उनकी बेटी माहिका रामपाल की जो लुक्स में काफी
खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.
अर्जुन
रामपाल के तीन बच्चे हैं. फैंस के साथ अपने बच्चों की फोटो वह शेयर करते
रहते हैं, जिसमें माहिका भी दिखती हैं. माहिका लोकप्रिय स्टारकिड हैं. वैसे
तो वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन जब भी उनकी कोई नई
फोटो आती हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. कई फोटोज में वह न्यासा
देवगन और अन्य फ्रेंड्स के साथ पार्टी करती दिखीं. इन फोटोज में उनके लुक्स
और ग्लैमरस अंदाज को बेहद पसंद किया गया. माहिका रामपाल की बड़ी फैन
फॉलोइंग है. अगर वह फिल्मों में आती हैं तो निसंदेह सफल होंगी, हालांकि अभी
उनके डेब्यू को लेकर कोई चर्चा नहीं है.
वर्कफ्रंट
की बात करें तो अर्जुन रामपाल हाल कंगना रनौत के साथ फिल्म 'धाकड़' में
दिखाई दिए थे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अर्जुन रामपाल ने
मेहर जेसिया को तलाक देकर 2018 में गेब्रिएला डेमेट्रिड्स से शादी की.
दोनों का एक बेटा है.