साल 2022 की मेगाहिट फिल्म 'RRR' के दीवानों के लिए बड़ी खबर है। चर्चा है कि इस फिल्म के सीक्वल को लेकर तैयारियां चल रही हैं। दोस्ती और देशप्रेम की भावना पर बनी राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1275 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था। जब ताजा जानकारी है कि इसके सीक्वल की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। इतना नहीं, ऑस्कर अवॉर्ड में हिंदुस्तान का परचम लहराने वाली इस फिल्म के सीक्वल को पहले से कहीं अधिक ग्रैंड और हॉलीवुड स्टैंडर्ड का बनाने की तैयारी है। हालांकि, बहुत संभव है कि इस बार फिल्म को एसएस राजामौली डायरेक्ट नहीं करेंगे।
'आरआरआर' के सीक्वल की यह चर्चा एक ट्वीट के साथ शुरू हुई है, जिसमें कहा गया है, 'RRR Movie के सीक्वल की पुष्टि हो गई। हम Ram Charan और Jr NTR की आरआरआर का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। यह हॉलीवुड स्टैंडर्ड्स में होगा। फिल्म का डायरेक्शन या तो एसएस राजामौली करेंगे या यह उनकी देखरेख में कोई करेगा।' यह भी बताया जा रहा है कि केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं।
महेश बाबू की जंगल एडवेंचर और 'महाभारत' में बिजी हैं राजामौली
इस ट्वीट में यह भी बताया गया कि SS Rajamouli इस वक्त महेश बाबू की जंगल एडवेंचर फिल्म में बिजी हैं। इसके बाद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' की शूटिंग करेंगे। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इस ओर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन चर्चा आम हो चुकी है कि अगर ट्विटर पर आई यह जानकारी सच निकली तो बॉक्स ऑफिस को जल्द ही एक और बंपर हिट मिलने वाला है।
गाने को ऑस्कर अवॉर्ड, एक्शन सीन्स पर खूब बजी थी तालियां
एक्शन से भरपूर 'आरआरआर' ने न सिर्फ 2022 में दर्शकों का दिल जीता, इसके एकेडमी अवॉर्ड्स में भी जमकर तारीफ मिली। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में धूम मचाई। एमएम कीरावनी के इस कम्पोजिशन को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की यह फिल्म विजुअल एक्सपीरियंस रही। खासकर फिल्म के एक्शन सीक्वेंस ने खूब तालियां बटोरी थीं।
फिलहाल इन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं राम चरण और जूनियर एनटीआर
जहां तक फिल्म के कलाकारों की बात है, तो 20 जून को राम चरण पिता बने हैं। उपासना ने बेटी को जन्म दिया है। राम चरण ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' का टाइटल रिवील किया है। यह एक हाई-बजट एक्शन कॉमेडी है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी होगी। दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर भी एक एक्शन थ्रिलर पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म KGF फेम डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है और इसे तत्काल NTR31 नाम दिया गया है।