अर्चना गौतम 'बिग बॉस 16' से निकलने के बाद काफी व्यस्त चल रही हैं। खैर, इस वक्त अर्चना गौतम मिनी वकेशन पर दुबई में हैं। दुबई से अर्चना का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वह 'मारते मारते मोर बनाने' की बात करती नजर आ रही हैं।इस वीडियो में अर्चना गौतम यूट्यूबर (chai_with_ahmad) और वीडियो क्रिएटर Ahmed Al Marzooqi के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले अर्चना कहती हैं- मार मार के मोर बना दूंगी, जिसके बाद वह इसका मतलब पूछते हैं। अर्चना उन्हें फिर इंग्लिश में समझाती हैं कि वो जो कह रही हैं उसका मतलब क्या है। इसके बाद वह बतातें हैं कि वहां की भाषा में इस पूरी लाइन को कैसे कहते हैं। अर्चना उनकी लाइनें सुनकर दोहराती हैं और इसी बीच वह अपना फोन उठाकर वहां से भाग निकलते हैं। उनके पीछे-पीछे अर्चना भी चल पड़ती हैं।याद दिला दें कि 'बिग बॉस' शो के दौरान अर्चना गौतम का ये डायलॉग 'मार मार के मोर बना दूंगी' खूब पॉप्युलर हुआ था। अक्सर वह लड़ाई-झगड़े के दौरान अन्य कंटेस्टेंट साथियों के लिए इस जुमले का खूब इस्तेमाल किया करती थी।
'मोर का तो पता नहीं, गधा जरूर बना दिया'
अर्चना गौतम का ये वीडियो सबको खूब हंसा रहा। लोग ढेर सारे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने कहा- मोर का तो पता नहीं, गधा जरूर बना दिया। बता दें कि अर्चना को हाल ही में एक इवेंट में आइकॉनिक परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। चार महीने तक 'बिग बॉस 16' के घर में स्ट्रेस से भरा चैलेंजिंग वक्त बिताने के बाद अर्चना को इस वक्त एक शानदार वकेशन की बेहद जरूरत थी और वो इस वक्त इसे ही इंजॉय कर रही हैं।
कहा- मैं बचपन से ही बड़ा सपना देखा करती थी
अर्चना गौतम ने इस वकेशन की कई खूबसबूरत झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी हैं। अर्चना ने कुछ ग्लैमरस तस्वीरों के अलावा दुबई से अपना वीडियो भी शेयर किया है। अर्चना गौतम ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, 'बिग बॉस से निकलने के बाद का वक्त काफी शानदार रहा है। मुझे फैन्स से जो प्यार और तारीफें मिली हैं उसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। मैं बचपन से ही बड़ा सपना देखा करती थी और एक-एक कर ये पूरा होता दिख रहा है, जिसके लिए ऑडियंस को धन्यवाद।' अर्चना ने बताया कि दुबई में हॉलिडे मना रही हूं और ये मेरे लिए दुनिया भर के सबसे फेवरेट प्लेस में से एक है।अपने फैन्स की शुक्रगुजार
उन्होंने कहा था कि काम करने को लेकर जो सपना उन्होंने देखा था वो अब पूरा हो रहा है और इसके लिए वह अपने फैन्स की शुक्रगुजार हैं, जो उनकी इस शानदार जर्नी का हिस्सा हैं।