एआर रहमान देश के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। उन्होंने ऑस्कर भी जीता है। कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनके गाने सीधे दिलों में उतरते हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो लाइव शोज भी करते हैं। उनका पुणे में एक कॉन्सर्ट था, जिसे पुलिस ने बीच में रोक दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और पब्लिक पुलिस पर भड़क गई थी। अब इस पूरे मामले को लेकर सिंगर ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।
AR Rahman गानों के साथ-साथ बयानों और विवादों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। इस समय उनके पुणे वाले कॉन्सर्ट के बारे में खूब बात हो रही है, जिसे पुलिस ने रोक दिया था। दरअसल, पुलिस का कहना था कि रात के 10 बजे के बाद गाने-बजाने की इजाजत नहीं है। एआर रहमान ने दिया जवाब
अब एआर रहमान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पुणे वाले मामले को लेकर सेवेज रिप्लाई यानी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'क्या हम सभी के पास कल मंच पर "रॉकस्टार" पल था? मुझे लगता है हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से भरे हुए थे और अधिक देना चाहते थे... पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया। यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी की एक छोटी सी झलक है।'
रॉकस्टार मोमेंट क्यों कहा?
मालूम हो कि 'रॉकस्टार' के गाने 'साडा हक' में देखा गया था कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस आती है और उनका प्रोग्राम रोक देती है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान हैं।