पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा का वो इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहा जिसमें इतने साल बाद पहली बार उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने को लेकर सनसनीखेज बातें कही थीं। यूं तो बॉलीवुड में मूवी माफिया और गैंग को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन शायद किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि हॉलीवुड में देश का नाम लहरा रहीं प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में इन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा होगा। प्रियंका चोपड़ा ने इंडस्ट्री में खुद को किनारा किए जाने की बातें स्वीकारी थीं और ये भी कहा था कि वो यहां की पॉलिटिक्स से तंग आ गई थीं। खैर, प्रियंका की इन बातों ने एक बार फिर से बॉलीवुड की टीस को बढ़ा दिया है और अब फिल्ममेकर अपूर्व असरानी भी देसी गर्ल के सपोर्ट में काफी कुछ कहते नजर आए हैं।
अपूर्व असरानी ने भी सीने में छिपे कई राज को अब दुनिया के सामने खोलकर रख दिया है, जिसमें बॉलीवुड का काला चेहरा नजर आ रहा है। अपूर्व असरानी ने इस बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बॉलीवुड में मौजूद कैम्प और इंडस्ट्री पर उनके कंट्रोल के बारे में काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे कैम्प में किसी का भी करियर बर्बाद करने की पूरी झमता है। असरानी ने बॉलीवुड में परिवारवाद की तरफ निशाना साधा और कहा कि वो ऑडियन्स की नस-नस जानते हैं। उन्होंने कहा,' ये सही है कि उनके अपने फेवरेट्स हैं और उन्हें पूरा हक भी है उनके साथ काम करने का, लेकिन दिक्कत ये है जब वो किसी के खिलाफ गैंग बना लेते हैं। किसी एक्टर या किसी टेक्निशियन के खिलाफ ऐसे हो जाना कि वो इस पूरे इको सिस्टम में ही काम ना कर पाए।''जब कोई एक्टर किसी की फिल्म रिजेक्ट कर दे तो ईगो हर्ट हो जाता है'
असरानी ने आंखों देखी घटनाओं का भी किस्सा सुनाया और कहा, 'यहां इस बात से भी किसी का इगो हर्ट हो जाता है जब कोई एक्टर किसी की फिल्म रिजेक्ट कर दे। फिर उनका इगो किसी और के घमंड से जुड़ जाता है और फिर कहेंगे कि इस एक्टर के साथ काम नहीं करना। इसके बाद वे मीडिया का इस्तेमाल करेंगे।' उन्होंने इन सबके साथ पावरफुल जर्नलिस्ट के जरिए कैम्पेन चलाने का भी आरोप मूवी माफिया पर लगाया जिससे एक्टर की इमेज खराब हो।
'एक्टर का करियर इंडस्ट्री में खराब कर देते हैं ये लोग'
असरानी ने कहा ऐसे में उस एक्टर के खिलाफ अंधाधुन आर्टिकल्स लिखे जाते हैं और झूठी खबरें गढ़ी जाती हैं कि सेट पर उनका बिहेवियर सही नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर वही एक्टर अच्छा काम करे भी तो भी उसे खराब रिव्यू दिया जाता है, उनके सक्सेस की न्यूज नहीं बनाई जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके एक अच्छे और उन एक्टर का करियर इंडस्ट्री में खराब कर देते हैं जिनका कोई गॉडफादर नहीं होता है।
प्रियंका चोपड़ा ने करप्ट सिस्टम से दूर अपनी अलग रहा बना ली
असरानी ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर भी बातें की और कहा उन्होंने एक साल में दो हिट्स दिए थे- बर्फी और अग्निपथ, लेकिन उनके बारे में कुछ नहीं छपा और फ्रंट पेज स्टोरी होती थी कि उनके साथ कोई काम करना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि वे प्रियंका को उनके काम का क्रेडिट नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि प्रियंका एक स्टार के तौर पर आगे नहीं बढ़ पा रही थीं और उन्हें कॉर्नर किया जा रहा था। असरानी ने एक्ट्रेस की तारीफ में कहा- लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस करप्ट सिस्टम से दूर अपनी अलग रहा बना ली।
सुशांत सिंह राजपूत को फ्लॉप बताया गया
'अलीगढ़' और 'सिमरन' जैसी फिल्मों के स्क्रिप्ट लिख चुके असरानी ने सुशांत सिंह राजपूत की कहानी से भी पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत का हाल सही तरीके से जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, 'पूरे सिस्टम ने उसे कॉर्नर कर दिया था, सुशांत को अवॉर्ड्स से अलग कर दिया गया था जबकि उनकी लास्ट फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया, इसके बावजूद उन्हें फ्लॉप बताया गया। सुशांत दिमाग वाली बातें करता था लेकिन उनके शब्दों को उसका पागलपन बताया गया और फिर आखिर तक परेशान किया गया।'