हाल में ही अनुराग कश्यप की 'केनेडी' कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई। अब मेकर्स ने 'केनेडी' का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है। ये फिल्म सनी लियोन और राहुल भट्ट जैसे स्टार्स से सजी फिल्म है। पहली बार इस फिल्म की मेकर्स ने झलक दिखलाई है। टीजर में सनी लियोनी चार्ली के केरेक्टर में तो राहुल पूर्व पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं 'केनेडी' का टीजर।
'केनेडी' फिल्म (Kennedy Teaser) को अनुराग कश्यप ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- बताना कितना मजा आया, ये टीजर देखकर। बता दें 'केनेडी' 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में 24 मई 2023 को दिखाई जाएगी। केनेडी के टीजर में क्या है खास
इस टीजर की शुरुआत होते है अंधेरे में बैठे एक शख्स से, जो कहता है, 'बता कितने कत्ल किया तूने। बता कितना मजा आया। बेहिसाब चल रहा है। तो आपने लाश की कीमत लगाता चल। क्योंकि बाकी रहा तो कुछ और, कुछ भी नहीं।' इस बीच तमाम गोली बारी, कत्ल होता है। अंत में एंट्री होती है चार्ली के रूप में सनी लियोनी की। टीजर काफी डार्क और सस्पेंस से भरपूर मालूम होता है।
राहुल भट्ट और अनुराग की वो फिल्म
बता दें मेकर्स ने अभी केनेडी की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि राहुल भट्ट ने केनेडी के कई पोस्टर्स जरूर शेयर किए हैं। राहुल और अनुराग कश्यप अग्ली फिल्म में भी साथ में काम कर चुके हैं। जिसकी साल 2013 में कान में स्क्रीनिंग हुई थी।