एक बार फिर रियालिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' दस्तक देने जा रहा है। इस बार ये शो कई वजहों से सुर्खियों में है। पहला तो ये कि इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' को करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करेंगे। दूसरा, ये वूट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। अब मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान खान की आवाज और डांस देखकर आप भी झूमने लगेंगे। आइए दिखाते हैं 'बिग बॉस ओटीटी 2' का नया ऑफिशियल वीडियो, जो आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा देगा।'बिग बॉस ओटीटी 2' 17 जून 2023 से शुरू हो रहा है। इस बार इसकी टैगलाइन है, 'किसकी लगेगी, किसकी बचेगी है आपके पावर में, क्योंकि इस बार जनता है असली बॉस।' फैंस इस वीडियो को देख एक्साइटिड हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में जमकर सलमान खान और इस एंथम की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'ये तो पक्का सुपरहिट होगा।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'भाई होस्ट करेंगे तो सबकी क्लास लगना तो लाजमी है और मजा हो जाएगा दोगुना।'बिग बॉस ओटीटी 2 का एंथम सॉन्ग
'बिग बॉस ओटीटी 2' के एंथम को मशहूर रैपर रफ्तार ने गाया है। उन्होंने ही लिखा है और कंपोज भी किया है। रफ्तार की झलक भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' एंथम में देखने को मिली है। सलमान खान और रफ्तार की जुगलबंदी काफी जम रही है। भाईजान की पर्सनैलिटी पर रफ्तार की आवाज काफी सूट हो रही है। वहीं इस एंथम के बोल से ये तो साफ हो गया कि है बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला सीधे सीधे ऑडियंस के हाथ में होगा। वही शो को लीड भी करने वाले हैं। जो कंटेस्टेंट फैंस के दिल पर राज करेगा, वही आगे बढ़ेगा।
'बिग बॉस ओटीटी 2' में कौन कौन आ रहा है
'बिग बॉस ओटीटी 2' में इस बार कौन कौन कंटेस्टेंट (Bigg Boss OTT 2 Contestants) शामिल होंगे, इसे लेकर मेकर्स ने फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। मगर कई बड़े नाम पर चर्चा चल रही है। प्रतिज्ञा एक्ट्रेस पूजा गौर, पारस अरोड़ा, उमर रियाज, मुनव्वर फारूकी, अंजली अरोड़, महीप कपूर (शनाया कपूर की मां) से लेकर जिया शंकर समेत कई नामों की चर्चा चल रही है।