रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है। इसमें तमाम नामी सितारे नजर आएंगे। मई महीने के दूसरे हफ्ते में ही सभी साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूटिंग करने के लिए रवाना हो गए थे। अब उसमें से कुछ के एलिमिनेट होने की तो कुछ के टॉप 5 में शामिल होने की खबर आ रही है। वहीं, चैलेंजर बनकर गईं दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान और फैसल शेख भी इंस्टाग्राम पर वहां से रोहित शेट्टी के साथ फोटोज पोस्ट कर रहे हैं।Khatron Ke Khiladi Seaon 13 में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेजी शाह, सौंडस मौफकीर,अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा समेत अन्य कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। 15 जुलाई से आन वाले इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। इसके तमाम प्रोमोज आ चुके हैं। कई कंटेस्टेंट्स के चोटिल होने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जिनको देखने के बाद फैन्स चिंतित हो गए थे।
इनका हुआ KKK13 से एलिमिनेशन
अब मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि शीजान खान इस शो से एलिमिनेट हो गए हैं। वह स्ट्रॉन्ग कंटेंडर थे। मगर एक टास्क में वह इस बाजी को हार गए। इसके पहले रोहित रॉय इंडिया वापस आ गए थे। क्योंकि उनको बहुत चोट लग गई थी। मेकर्स ने उनको वाइल्डकार्ड अब्दु रोजिक ने बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री की थी। लेकिन अब वो भी इस शो से आउट हो चुके हैं। वहीं, इस लिस्ट में रूही चतुर्वेदी और डेजी शाह का भी नाम जुड़ा है। इन्हें इंडिया में स्पॉट भी किया गया है। खैर। टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में अब ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम और रश्मीत कौर का नाम शामिल है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे फाइनलिस्ट बन गए हैं। हालांकि अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
KKK13 में आए तीन चैलेंजर्स
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में पहली बार पिछले सीजन्स के टॉप कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है। इसमें तीन लोग ही पहुंचे हैं। दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान और फैसल शेख। तीनों की ही परफॉर्मेंस से रोहित शेट्टी इम्प्रेस थे। अब ये तीनों टॉप 5 को टक्कर देने के लिए शो में आई हैं। फिलहाल शूटिंग कर हो रही है। और ये सभी बेहद एक्साइटेड हैं। हिना ने तो रोहित शेट्टी के साथ-साथ सांप के साथ भी फोटोज शेयर की है, जिससे फैन्स में शो को लेकर और दिलचस्पी बढ़ गई है।