फिल्मी दुनिया में हजारों ऐसे अनगिनत किस्से-कहानियां भरी-पड़ी हैं, जिनके बारे में जान कोई भी हैरान रह जाए। शोबिज की दुनिया में हर किरदार की तरह हर हीरो से लेकर हीरोइन तक की अपनी एक कहानी है। ऐसी ही एक कहानी या कहें किस्सा, काजोल की मम्मी यानी तनुजा और धर्मेंद्र का भी है। लेकिन इस किस्से में थप्पड़ की गूंज, दर्द और शर्मिंदगी भी शामिल है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि तनुजा ने धर्मेंद्र को थप्पड़ मार दिया था। धर्मेंद्र भी तब बुरी तरह शर्मिंदा हो गए थे और माफी मांगी थी।
तनुजा ने इस किस्से का जिक्र कुछ साल पहले 'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में किया था। तनुजा ने बताया था कि Dharmendra को उन्होंने तमाचा क्यों मारा और वह कौन सी फिल्म के सेट पर हुआ था। 'थ्रोबैक थर्सडे' सीरीज में हम आपको उसी किस्से के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
साल 1965 की घटना, चल रही थी शूटिंग
यह घटना तब की है जब तनुजा और धर्मेंद्र 1965 में फिल्म 'चांद और सूरज' की शूटिंग कर रहे थे। तनुजा ने बताया था कि धर्मेंद्र तब शादीशुदा थे। प्रकाश कौर उनकी पत्नी थीं और बेटा सनी देओल पांच साल का था। बावजूद इसके धर्मेंद्र, तनुजा के साथ फ्लर्ट कर रहे थे। मालूम हो कि धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। तब उनकी उम्र 19 साल थी। तनुजा ने 'फिल्मफेयर' से बातचीत में बताया था कि वह और धर्मेंद्र एक साथ बैठकर शराब पीते थे। धर्मेंद्र ने उन्हें पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी देओल और बेटी से भी मिलवाया था।
धर्मेंद्र का फ्लर्ट, तनुजा ने मार दिया थप्पड़
लेकिन एक दिन हद हो गई। धर्मेंद्र, तनुजा के साथ फ्लर्ट करने लगे। धर्मेंद्र की हरकत पर तनुजा इस कदर बिफरीं की जोरदार थप्पड़ मार दिया और एक्टर को 'बेशरम कहा। तनुजा ने कहा था, 'एक दिन धर्मेंद्र ने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। मुझे शॉक लगा। मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया और कहा कि बेशरम, मैं तुम्हारी बीवी को जानती हूं और तुम्हारी इतनी हिम्मत हो गई कि मेरे साथ फ्लर्ट करो।'शर्मिंदा हुए धर्मेंद्र, गिड़गिड़ाए- सॉरी बोलता हूं
धर्मेंद्र बुरी तरह शर्मिंदा हो गए थे और तब वह एक्ट्रेस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। उन्होंने तनुजा से कहा था, 'तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं। प्लीज मुझे अपना भाई बना लो।' लेकिन तनुजा ने इनकार कर गिया। पर बार-बार मनाए जाने के बाद तनुजा मान गईं। तब उन्होंने धर्मेंद्र की कलाई पर एक काला धागा बांधा था।
साथ में कीं कई फिल्में
मालूम हो कि धर्मेंद्र और तनुजा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। तनुजा 7 साल की उम्र से फिल्मों में एक्टिंग कर रही थीं। वहीं धर्मेंद्र ने बाद में एंट्री की। कुछ साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली। वहीं तनुजा ने 1973 में फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के साथ ब्याह रचा लिया। धर्मेंद्र और तनुजा के बीच भले ही उस वक्त झगड़ा हुआ हो, लेकिन आज दोनों अच्छे दोस्त हैं और भाई-बहन का रिश्ता है।