मितेश की जिंदगी के की काले चिट्ठे
वहीं मितेश की जिंदगी के अलग-अलगा कच्चे चिट्ठे हैं जिनमें से कुछ इस ट्रेलर में भी खुले हैं। आखिरकार पत्नी की भूमिका में सोनाली उनसे कह देती हैं- तुम तो फ्रॉड हो ही, अपने बेटे को भी अपने जैसा ही फ्रॉड बनाओ। आखिरकार, एक दिन परेश रावल अमित से कहते दिखते हैं- मुझे लगता है कि मेरे जाने के बाद ये घर मैं तुम्हें देकर जाऊंगा और फिर अमित यानी मितेश जोर का ठहाका लगाते दिख रहे हैं।
फिल्म 20 सितंबर को आ रही फिल्म
बता दें कि 'जियो स्टूडियोज' द्वारा प्रस्तुत, 'जो तेरा है वो मेरा है ' का निर्माण ज्योति देशपांडे और अजय राय ने किया है और राज त्रिवेदी ने इसका निर्देशन किया है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 20 सितंबर को जियो सिनेमा पर दर्शकों को हंसाने आ रही है।