20 साल की जर्नी के दौरान अमीषा की जिंदगी में काफी कुछ बदल चुका है। एक वक्त था जब उन्होंने 'कहो ना... प्यार है' मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था और धूम मचा दी थी। इसके बाद 'गदर' में सकीना बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन फिर वो कई सालों तक सफलता का स्वाद नहीं चख पाईं। उनकी बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप होती चली गईं और ऐसा कहा जाता है कि विक्रम भट्ट के साथ अफेयर और मां बाप पर इल्जाम लगाने की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा था।
पर्सनल लाइफ का करियर पर पड़ा असर!
दरअसल विक्रम भट्ट उस समय शादीशुदा थे। इसके बावजूद उन्होंने और अमीषा 5 साल तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि दोनों ने रिश्ते को कभी पब्लिकली खुलकर स्वीकार नहीं किया और एक दिन ऐसा भी आया कि जब वे अलग हो गए। इसी दौरान अमीषा ने अपने पेरेंट्स पर कमाई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था और 12 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका था। खैर।
अब खुद क्या कर रही हैं अमीषा?
अमीषा ने साउथ इंडस्ट्री का भी रुख किया। वहां भी कई फिल्में कीं। लेकिन अगर उनके सोशल मीडिया पर नजर डालें तो इतने सालों में वो काफी बदल चुकी हैं। विवादों से तो उनका नाता है ही, लेकिन अब वो जिस तरह से अपनी रिवीलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, वो देखकर यकीनन आप यही कहेंगे कि अब 47 साल की अमीषा खुद वैसे काम कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने कभी बिपाशा को ताना मारा था।