YRF स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म
फिल्म के बारे में जान लीजिए कि इसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। ये साल 2024 में फ्लोर पर जाएगी। इस समय डेवलपमेंट और प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर काम चल रहा है। ये 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'टाइगर 3', 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सेज' पठान के बाद YRF की स्पाई यूनिवर्स की 8वीं मूवी होगी।
जानिए कब-कब रिलीज होंगी मूवीज
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। वहीं, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। 'टाइगर वर्सेज पठान' की बात करें तो इसमें सलमान और शाहरुख आमने-सामने होंगे और ये अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। आने वाले दो सालों में YRF स्पाई यूनिवर्स की चार फिल्में आ रही हैं, जिसका फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं।