जिस पल का सभी को इंतजार था, फाइनली वो आ ही गया! रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस रोमांटिक, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी का भी किरदार अहम है। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसका ट्रेलर कैसा है, जानिए।Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट (रानी चटर्जी) और रणवीर सिंह (रॉकी रंधावा) को एक-दूसरे से मोहब्बत हो जाती है। रॉकी अपनी माशूका रानी से शादी करना चाहते हैं, लेकिन रानी उन्हें बताती हैं कि दोनों की फैमिली बहुत अलग है। इसके बाद दोनों एक प्लानिंग करते हैं और तीन महीने के लिए एक-दूसरे के घर पर रहने का फैसला करते हैं। जहां रानी पढ़ी-लिखी होती हैं, वहीं रॉकी में समझदारी की थोड़ी कमी होती है। दोनों की लव स्टोरी में फैमिली विलेन बनने का काम करती है। आखिर इनकी प्रेम कहानी का क्या हश्र होगा, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले देखिए इसका ट्रेलर।
करण जौहर की डायरेक्शन में वापसी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से करण जौहर लंबे समय बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं। इस फिल्म की कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म को साल 2021 में अनाउंस किया गया था। इसकी शूटिंग मुंबई, नई दिल्ली, रूस और जम्मू-कश्मीर में हुई है। म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज किया है।
फिल्म में स्टार्स की है लंबी लिस्ट
फिल्म में धर्मेंद्र ने रॉकी के दादाजी का किरदार निभाया है, ट्रेलर में उनकी झलक कम ही देखने को मिली है। जया बच्चन धनलक्ष्मी बनी हैं और रॉकी की दादी का रोल अदा किया है। उधर, रानी की दादी शबाना आजमी हैं। टाटा रॉय चौधरी, रानी के पिता बने हैं और रॉकी के पिता रॉनित रॉय हैं। खबर है कि इनके अलावा फिल्म में अर्जुन बिजलानी, श्रद्धा आर्या, श्रिति झा, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, अर्जित तनेजा, नमित दास सहित कई जाने-माने स्टार्स भी नजर आएंगे।