सबा खान ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम हैंडल पर हिजाब पहने एक वीडियो को शेयर किया था, जिसे देखने के बाद कई लोगों ने उनसे सवाल भी किया। एक्ट्रेस से फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि क्या उनपर कोई दबाव है, जिसके कारण उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस सबा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस खुशखबरी को खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस संग शेयर किया है। सबा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेडिंग एल्बम्स से कुछ तस्वीरें और वीडियोज को पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सबा खान ने निकाह से पहले होने वाली एक रस्म के लिए सिल्वर कलर का ब्राइडल लहंगा और ज्वेलरी को चुना है। शादी के इस जोड़े में एक्ट्रेस काफी जच रही हैं। सबा के चेहरे की चमक उनकी खुशी को साफ बयां कर रही है।
बता दें कि सबा खान ने कुछ दिनों पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कहा था। और अब जब एक्ट्रेस को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया तब उन्होंने खुशी- खुशी शादी कर ली।
सबा के शेयर किए गए पोस्ट में उनके ब्राइडल लुक की तस्वीरें भी हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रीम कलर के लहंगे और सुर्ख लाल चुनरी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, 'अलहमदुलिल्लाह..'।
सबा खान की मेहंदी की तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ने हरे रंग के आउटफिट और पीले रंग की चुन्नी को पसंद किया है। वहीं, इस आउटफिट के साथ सबा ने फूलों वाली ज्वेलरी पहनी है।
सबा खान के करियर ने अभी उड़ान भरनी शुरू ही की थी कि एक्ट्रेस ने ग्लैमर को अलविदा कह दिया। इतना ही नहीं सबा ने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं।
सबा खान ने पिछले दिनों ही एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाना चाहती हैं और यहां आने के लिए उन्होंने घर वालों से भी बगावत की थी लेकिन अब उन्होंने निकाह कर लिया।
सबा खान ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम हैंडल पर हिजाब पहने एक वीडियो को शेयर किया था, जिसे देखने के बाद कई लोगों ने उनसे सवाल भी किया। एक्ट्रेस से फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि क्या उनपर कोई दबाव है, जिसके कारण उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।