हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो चौथी बार पिता बन गए हैं। 83 साल के एक्टर की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने इस बच्चे का नाम रोमन पचीनो रखा है। 'गॉडफादर' फेम एक्टर पिछले दिनों गर्लफ्रेंड नूर की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थे। नूर पेशे से एक फिल्ममेकर है। अल पचीनो ने पिछले दिनों यह कहकर सनसनी बढ़ा दी थी कि वह डीएनए टेस्ट करवाकर यह कंफर्म करना चाहते हैं कि होने वाल बच्चा उन्हीं का है। हालांकि, फिर बाद में उन्होंने पुष्टि की थी कि वह चौथी बार पिता बनने वाले हैं।
Al Pacino के पिता बनने पर हॉलीवुड बिरादरी और फैंस से उन्हें लगातार बधाई मिल रही है। अल पचीनो की इससे पहले तीन संतान और है। अपनी एक्स पार्टनर और एक्टिंग कोच जान टैरंट के साथ एक्टर की एक 33 साल की बेटी जूली मैरी है। जबकि एक्स-गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी'एंजेलो के साथ 22 साल के जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं। अल पचीनो और बेवर्ली ने 1997 से 2003 तक डेटिंग की थी। Noor Alfallah से पहले 'स्कारफेस' फेम एक्टर ने सिंगर मिक जैगर और अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को भी डेट किया था।
2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह
अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की डेटिंग ने सबसे पहले अप्रैल 2022 में सुर्खियां बटोरी थीं। इस जोड़ी को तब साथ में डिनर करते हुए देखा गया था। नूर अल्फल्लाह ने कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इससे पहले वह साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सिनेमैटिक स्कूल ऑफ आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म और टीवी मेकिंग में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है।
79 की उम्र में रॉबर्ट डी नीरो भी 7वीं बार बने हैं पिता
अल पचीनो से पहले हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रॉबर्ट डी नीरो ने अपने सातवें बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था। रॉबर्ट नी नीरो ने एक इंटरव्यू में यह खुलसा किया कि उनके 6 नहीं, 7 बच्चे हैं और यह बच्चा अभी-अभी हुआ है।