अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर रिलीज हुआ। बता दें कि टीजर आने से पहले ही लोगों ने अक्षय कुमार को धमकियां दी थी कि पहली फिल्म में तो उन्होंने झेल लिया लेकिन इस बार हिन्दू देवी-देवताओं और सनातन घर्म का फिल्म में मजाक बना तो रिजल्ट अच्छा नहीं होगा। ऐसे में हर किसी की निगाहें फिल्म के टीजर पर थी और वे देखना चाह रहे थे कि आखिर इस बार अक्षय उनके लिए क्या लेकर आ रहे हैं।
एक्टर की इस फिल्म को लेकर सुबह से ही #OMG2Teaser ट्रेंड हो रहा है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'OMG 2' का टीजर शेयर किया है। ये फिल्म 'गदर 2' की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में 11 अगस्त को आ रही है। अक्षय ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कहा है- रख विश्वास, OMG2 की टीजर आउट हो गया है।
OMG 2 के टीजर पर लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे हैं
अब अक्षय के इस पोस्ट पर लोग सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगों अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ये फिल्म पसंद आनेवाली है। अब अक्षय कुमार की OMG 2 के टीजर पर लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे हैं। काफी लोगों ने अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ लक कहा है। एक ने लिखा है- अक्षय अक्षय सर आपकी यह मूवी सुपर डुपर हिट होगी हर हर महादेव। एक अन्य यूजर ने लिखा- अक्षय सर, इस फिल्म के लिए बधाई, हर-हर महादेव।
लोगों ने कहा- सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक और बड़ी हिट
एक सोशल मीडिया यूजर ने टीजर देखकर कहा- सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक और बड़ी हिट। एक ने कहा है- फुल सपोर्ट, बस हिन्दू देवताओं का मजाक मत बनाना प्लीज। एक और ने कहा- उम्मीद हैं इस मूवी में हिंदू धर्म का मजाक नहीं उड़ाया जाएगा,जय श्री राम । लोगों ने इस टीजर को जबरदस्त बताया है। अब लोग ये भी कहते दिख रहे हैं- अक्षय सर के लिए रिस्पेक्ट बटन। लोगों ने कहा- महादेव के पीछे नंदी, जस्ट वॉव है, हर हर महादेव।
किसी ने कहा- भगवान छपरी लुक में कब से आने लगे
हालांकि इन सबके बीच कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा है- भगवान छपरी लुक में कब से आने लगे। बता दें कि लोगों ने पहले अक्षय से कहा था- अगर सनातन धर्म को गलत बताने की अगर कोशिश की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पिछली फिल्म में सह लिया लेकिन अबकी बार नहीं, जय श्री राम। हालांकि टीजर रिलीज के बाद से ऐसा लग रहा है कि मेकर्स या एक्टर को फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।