सुनील शेट्टी ने फेमस ग्रुप के साथ 'आंखों में बसे हो तुम' पर किया मजेदार डांस, लोगों ने उन्हें कहा- पुरानी वाइन
Updated on
16-03-2023 10:47 PM
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार हैं। हालांकि, उन्होंने अक्सर ये स्वीकार किया है कि डांस के मामले में वो इतने अच्छे नहीं हैं। वैसे सुनील शेट्टी के अब तक के करियर की बात करें तो उनकी फिल्मों के कई ऐसे गाने हैं जिनमें लोग अब भी उनके फुट स्टेप को याद करते हैं। सुनील शेट्टी ने इतने साल बाद एक बार फिर से अपनी ही फिल्म 'टक्कर' के गाने 'आंखों में बसे हो तुम' पर एक डांस ग्रुप के साथ किया है। अब सुनील शेट्टी का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Suniel Shetty grooves with Norwegian dance group: 'शहर की लड़की' (रक्षक), 'हाय हुकू हाय हुकू हाय हाय (गोपी किशन) जैसे सुनील शेट्टी के कई ऐसे गाने हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं। अब सुनील शेट्टी अपनी ही फिल्म के पॉप्युलर गाने 'आंखों में बस हो तुम' पर Norwegian dance group के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस ऑरिजिनल गाने में सुनील शेट्टी के साथ सोनाली बेंद्रे नजर आई थी। अब इस डांस का नया वीडियो इंटरनेट पर छाया है।ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
चीज़ और पुरानी वाइन से हुई तुलना
इस वीडियो पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इस फेमस डांस ग्रुप की तुलना जहां चीज़ से की है वहीं सुनील शेट्टी को पुरानी वाइन बता रहे हैं।फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर खूब हो रही चर्चा
Suniel Shetty इन दिनों अपनी फिल्म 'हेरा फेरी 3' और वेब सीरीज 'हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ अक्षय कुमार और और परेश रावल 'हेरा फेरी' के सीक्वल का प्रमोशनल वीडियो शूट करते दिखे, जिसे देखकर फैन्स बेहद खुश हुए। सुनील शेट्टी ने बताया कि अक्षय को उन्होंने इस फिल्म को टॉप प्रायॉरिटी देने की सलाह दी थी।
कहा- कार्तिक अक्षय को कभी रिप्लेस नहीं कर सकते
ईटाम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने फिल्म में कार्तिक आर्यन को लेकर भी चर्चा की । उन्होंने कहा था कि कार्तिक को अक्षय कुमार के रोल के लिए नहीं चुना जा सकता। उन्होंने कहा था- कार्तिक भले आज के जमाने के दमदार एक्टर हैं, लेकिन वो अक्षय को रिप्लेस कभी नहीं कर सकते क्योंकि राजू आखिर राजू ही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कार्तिक के जिस रोल की चर्चा हो रही था वो एक नया किरदार है जो फिल्म की कहानी को जोड़ेगा।