ऐश्वर्या राय बच्चन का उनके पति अभिषेक बच्चन से उठापटक की खबरें अक्सर आती रहती हैं। लोग ये तक दावे करते हैं कि सास जया बच्चन से उनकी नहीं पटती। ननद श्वेता नंदा संग भी उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं। इन सब दावों के बीच अब ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि वो सरेआम, भरी महफिल के सामने पति अभिषेक और उनकी भांजी नव्या को आंखें तरेर रही हैं। क्या आपने देखा ये वायरल वीडियो?बच्चन परिवार का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan Video Viral), अभिषेक, आराध्या और नव्या नंदा नजर आ रहे हैं। ये अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के कबड्डी मैचों के दौरान का है। सभी मैच देख रहे हैं। तभी ऐश्वर्या, खड़े होकर हूटिंग कर रहे पति अभिषेक से कुछ कहती हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर अच्छे एक्सप्रेशंस नहीं दिखाई देते हैं। फिर नव्या, ऐश्वर्या से बात करती हैं, लेकिन फैंस को ऐसा लग रहा है कि वो नव्या को डपट देती हैं। इस वीडियो में अभिषेक के क्लोज फ्रेंड सिकंदर खेर भी हैं और उनका रिएक्शन भी कुछ यही बात बयां कर रहा है कि उन तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई है।शोर के कारण ऊंची आवाज में करनी पड़ी बात!
हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ऐश्वर्या किसी के ऊपर नहीं भड़की हैं, बल्कि स्टेडियम में बहुत ज्यादा शोर होने की वजह से उन्हें मजबूरन ऊंची आवाज में बात करनी पड़ी।यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'सिकंदर और पूजा के लिए Awkward मोमेंट। नव्या ने भी अपनी आंखें रोल कीं।' दूसरे ने लिखा, 'मैंने अच्छी तरह से देखा कि नव्या ऐसी थी कि चिल करो।' एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, 'सिकंदर का हाल ये था कि मुझे निकालो यहां से।'
तलाक की आ रही थीं खबरें!
पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि, इस पर तब विराम लग गया, जब अभिषेक ने ऐश्वर्या के लिए एक पोस्ट पर कॉमेंट किया और उनकी तारीफ की।