अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने हाल में ही जोर शोर से गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ बर्थडे की पार्टी रखी। इस पार्टी में तमाम स्टारकिड्स का जमावड़ा लगा। यहां शाहरुख खान के बच्चे आर्यन और सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, अर्जुन रामपाल की बेटी, वरुण धवन की नीस से लेकर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर समेत ढेरों बॉलीवुडवालों के बच्चे नजर आए। इस पार्टी से अब एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जहां सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अफेयर की खबरें जोरों से उड़ने लगी है। इस वीडियो में अगस्त्य सुहाना को फ्लाइंग किस देते दिख रहे हैं।शाहरुख खान-गौरी खान के बेटी सुहाना (Suhana Khan) और श्वेदा नंदा के बेटे अगस्त्य पहले भी कई बार रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियां बटौर चुके हैं। मगर पहली बार दोनों का इस तरह का कॉजी वीडियो सामने आया है जिसे देख कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।सीक्रेट वीडियो ने खोला राज
अहाना शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ की बर्थडे पार्टी के बाद अगस्त्य नंदा सुहाना खान को कार तक छोड़ने आए। वह सुहाना को ड्रॉप करते वक्त फ्लाइंग किस भी देते हैं जिसे देखते ही फैंस ने दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू कर दी।
ऐसे शुरू हुआ अगस्त्य नंदा सुहाना खान का प्यार
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेदा नंदा और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान और अगस्त्य दोनों नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए। खैर अभी तक इन खबरों पर ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।