'कुछ कुछ होता है' के 24 साल बाद बोलीं Kajol- मेरी चलती तो अंजली, राहुल से नहीं अमन से शादी करती

Updated on 13-04-2023 09:08 PM
साल 1998 में रिलीज करण जौहर की फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' ने हम सभी के दिलों के तार छुए। एक ऐसी फिल्‍म, जिसमें राहुल और अंजली को देखकर हम सब ने यही समझा कि प्‍यार, दोस्‍ती है। फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। जबकि सलमान खान और रानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग एक्‍टर्स के तौर पर छाप छोड़ी थी। भारतीय सिनेमा की इस सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स में हमने यही देखा कि राहुल और अंजली दोस्‍ती से आगे बढ़कर एक-दूसरे के प्‍यार को अपनाते हैं और हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। लेकिन इस बीच अमन का भी किरदार है, जो अंजली से शादी करने आता है, लेकिन राहुल के लिए अंजली के प्‍यार को देखकर अपनी मोहब्‍बत को भूल जाता है। फिल्‍म की रिलीज के 24 साल बाद अब काजोल ने मजेदार खुलासा किया है। एक्‍ट्रेस ने कहा कि अगर असल में वह अंजली की जगह होतीं तो क्‍लाइमेक्‍स में राहुल नहीं, बल्‍क‍ि अमन के साथ जाना पसंद करतीं।

काजोल बोलीं- मेरी वाली अंजली कभी साड़ी नहीं पहनती

Kajol ने 'ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे' को दिए इंटरव्‍यू में अपनी इस ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म के बारे में बात की है। काजोल से पूछा गया कि अगर अंजली के किरदार को फिल्‍म में उनके हिसाब से आगे बढ़ाना होता तो वह किसे चुनतीं, राहुल को या अमन को? इस पर काजोल ने कहा, 'मेरे हिसाब से अगर अंजली का किरदार होता तो वह कभी साड़ी नहीं पहनती। वह हमेशा कॉलेज लाइफ की तरह ही ट्रैक पैंट्स पहनती और खूबसूरत दिखती। महंगे जूते पहनती।'

'...तो अंजली, राहुल नहीं अमन से शादी करती'

काजोल आगे कहती हैं, 'स्‍क‍िप्‍ट अगर मेरे हिसाब से होती तो मैं Salman Khan के किरदार यानी अमन के साथ जाती, न कि राहुल यानी Shahrukh Khan के साथ। लेकिन अगर आप फिल्‍म देखें तो अंजली के किरदार के पास राहुल के साथ जाने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं है। इसलिए वही हुआ, जो हो सकता था।'

'कुछ कुछ होता है' की कहानी और क्‍लाइमेक्‍स

'Kuch Kuch Hota Hai' की कहानी में हम यही देखते हैं कि Rahul और Anjali कॉलेज के बेस्‍ट फ्रेंड्स हैं। राहुल को Tina यानी रानी मुखर्जी से प्‍यार हो जाता है। वह उससे शादी कर लेता है। लेकिन दिल ही दिल में राहुल को पसंद करने वाली अंजली इससे टूट जाती है। इस बीच टीना की मौत हो जाती है और कई साल बाद अंजली भी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है। अंजली की जिंदगी में Aman यानी सलमान खान की एंट्री होती है। अमन में वह सारे गुण हैं, जो एक लड़की अपने होने वाले जीवनसाथी में ढूंढ़ती है। लेकिन तभी कहानी में ट्व‍िस्‍ट आता है। टीना और राहुल की बेटी, काजोल से मिलती है और राहुल फिर से अंजली की जिंदगी में आ जाता है। आख‍िर में राहुल और अंजली एक हो जाते हैं।

फिल्‍म में काजोल, टॉम बॉय और साड़ी वाली अंजली

'कुछ कुछ होता है' में हमने काजोल के दो रूप देखे हैं। कॉलेज लाइफ में वह एक छोटे बालों वाली टॉम बॉय टाइप लड़की होती हैं, जिसे अपने दोस्‍त राहुल से प्‍यार है और वह उसका बेस्‍ट फ्रेंड है। लेकिन 8 साल बाद वह यह सब छोड़कर साड़ी में, लंबे बालों के ट्रांसफॉर्मेशन के साथ पर्दे पर लौटती है।

शबाना आजमी ने करण जौहर को लगाई थी डांट

साल 2019 में इसी तरह एक इंटरव्‍यू में करण जौहर ने भी अपनी फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' को 'पॉलिटिकली इनकरेक्‍ट' बताया था। 'इंडियन एक्‍सप्रेस' से बातचीत में करण ने तब कहा था, 'मुझे शबाना आजमी जी का फोन आया था, वह गुस्‍से में थीं। उन्‍होंने मुझसे कहा कि तुमने ये क्‍या दिखाया है। वह लड़की अगर छोटे बालों में है तो क्‍या वह सुंदर और आकर्षक नहीं है, लेकिन जब वह लंबे बाल और साड़ी पहनने लगती है तो वह सुंदर हो जाती है? तुम कहना क्‍या चाहते हो?' करण बताते हैं कि शबाना आजमी की बात सुन, उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्‍होंने फोन पर उनसे माफी मांगी थी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.