किफायती आवास में शामिल हो सकते हैं 55 लाख रुपये तक के घर, लग्जरी परियोजनाओं पर टैक्स बढ़ाने की सिफारिश

Updated on 29-10-2024 01:03 PM

नई दिल्ली. रियल एस्टेट पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नियमों में बदलाव के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने हाल ही में कई सिफारिशें दी हैं. इनमें किफायती आवास की परिभाषा का विस्तार और लक्जरी आवास पर अतिरिक्त कर लगाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.

जीओएम का मानना है कि वर्तमान में 45 लाख रुपये तक के आवास को किफायती श्रेणी में रखा गया है, जिसे बढ़ाकर 55 लाख रुपये किया जाना चाहिए. यदि जीएसटी काउंसिल इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो किफायती आवास क्षेत्र को बड़ी राहत मिल सकती है. वर्तमान में किफायती आवास परियोजनाओं पर 1% जीएसटी लागू होता है, जबकि अन्य आवासीय परियोजनाओं पर 5% जीएसटी लगाया जाता है. हालांकि, दोनों मामलों में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की सुविधा नहीं है.


लक्जरी आवास पर बढ़ सकता है टैक्स


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जीओएम ने सुझाव दिया है कि 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले लक्जरी आवास पर कर दर में वृद्धि की जाए. यह प्रस्ताव उच्च मूल्य वाली संपत्तियों पर अतिरिक्त कर लगाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे सरकारी राजस्व में वृद्धि हो सके.


जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (जेडीए) पर जीएसटी राहत से इनकार


जीओएम के सदस्यों ने जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (जेडीए) में जीएसटी के तहत किसी भी प्रकार की राहत देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. उद्योग के अनुरोध के बावजूद जीओएम ने जेडीए पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की सुविधा देने का प्रस्ताव खारिज किया है. जीओएम के एक सदस्य ने बताया, “किफायती आवास की परिभाषा को बढ़ाने पर आम सहमति थी, हालांकि अधिकांश सदस्य जेडीए पर जीएसटी में राहत के खिलाफ थे.”


रिपोर्ट का संभावित सबमिशन और जीएसटी काउंसिल का निर्णय


जीओएम की यह बैठक गोवा में पिछले सप्ताह हुई थी, और संभावना है कि अगले जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट जमा कर दी जाएगी. जीएसटी काउंसिल की यह बैठक नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. अंतिम निर्णय जीओएम की सिफारिशों के आधार पर ही लिया जाएगा.

इस सात सदस्यीय जीओएम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल, महाराष्ट्र की जीएसटी काउंसिल प्रतिनिधि अदिति तटकरे, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई मोहनलाल देसाई शामिल हैं.


किफायती आवास की परिभाषा का मौजूदा प्रावधान


फरवरी 2019 में हुई 33वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में किफायती आवास की परिभाषा तय की गई थी. इसके अनुसार, गैर-महानगरीय क्षेत्रों में 90 वर्ग मीटर और महानगरीय क्षेत्रों में 60 वर्ग मीटर कारपेट एरिया तक के फ्लैट, जिनकी कीमत 45 लाख रुपये तक है, किफायती आवास की श्रेणी में आते हैं. महानगरीय क्षेत्रों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद), हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं.


जेडीए और लीजहोल्ड पर जीएसटी का रुख


जीओएम ने संयुक्त विकास परियोजनाओं पर जीएसटी में बदलाव के अनुरोध को खारिज कर दिया है और 1 अप्रैल 2019 के बाद से जेडीए पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की सुविधा देने के प्रस्ताव का विरोध किया है.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
नई दिल्‍ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बड़ा ऐलान किया है। यूपीआई पेमेंट्स अब KYC वेरिफाइड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) से भी हो सकेंगे। पीपीआई में फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे…
 28 December 2024
नई दिल्ली: साल था 1991। मनमोहन सिंह तब वित्त मंत्री थे। उनके पास एक विदेशी बैंक खाता था। इसमें उनके विदेश में काम करने के दौरान अर्जित आय जमा थी। उसी…
 28 December 2024
नई दिल्‍ली: इंटीरियर डिजाइनर और उद्यमी सुजैन खान ने मुंबई के पॉश इलाके जोगेश्वरी वेस्ट में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है। यह प्रॉपर्टी 2,300 वर्ग फुट में फैली है।…
 28 December 2024
आज यानी 28 दिसंबर को भारत के 2 बड़े बिजनेस टायकून्स का जन्मदिन है। रतन टाटा... एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया।…
 26 December 2024
नई दिल्ली: इस साल नवंबर में लोगों के क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ये खर्च महज 1.70 लाख करोड़ रुपये रह…
 26 December 2024
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
 26 December 2024
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
 26 December 2024
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
Advt.