एडवांस बुकिंग में 'आद‍िपुरुष' ने RRR को पछाड़ा, जानिए पहले दिन कितनी होगी कमाई

Updated on 15-06-2023 08:52 PM
'आदिपुरुष' की रिलीज को अब सिर्फ एक दिन बचे हैं। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर शुक्रवार, 16 जून को प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान स्‍टारर यह फिल्‍म धमाल मचाने की पूरी तैयारी में है। ओम राउत के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े दंग करने वाले हैं। बुधवार रात तक 'आद‍िपुरुष' के 3.92 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यह आंकड़ा एसएस राजामौली की RRR से भी बेहतर है। यही नहीं, एडवांस बुकिंग के लिए गुरुवार का पूरा दिन अभी बाकी है और अनुमान यही है कि रिलीज से पहले ही करीब 5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो जाएगी। यह आंकड़े हिंदी और तेलुगू दोनों वर्जन के हैं और अब तक इस फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से 13.56 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Adipurush Advance Booking: महाकाव्‍य 'रामायण' की कहानी पर बनी इस 500 करोड़ की महाबजट फिल्‍म का सारा दारोमदार अब कमाई पर टिका हुआ है। फिल्‍म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है, जबकि कृति सेनन ने सीता मां का रोल प्‍ले किया है। देशभर में यह फिल्‍म 2D और 3D वर्जन में रिलीज हो रही है। हॉलीवुड फिल्‍म 'The Flash' की रिलीज के कारण 'आदिपुरुष' को IMAX स्‍क्रीन्‍स पर जगह नहीं मिली है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रफ्तार से 'आद‍िपुरुष' के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो रही है, गुरुवार रात तक हिंदी और तेलुगू में इस फिल्‍म के करीब 5 लाख टिकट आसानी से बिक जाएंगे। यानी शुक्रवार को जब यह फिल्‍म रिलीज होगी तो एडवांस बुकिंग के बूते पहले से ही 15-20 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी होगी।

'आद‍िपुरुष' के टिकटों की कीमत 2000 रुपये तक

Adipurush Ticket Price: 'आदिपुरुष' के टिकटों को लेकर बाजार में अलग तरह का शोर भी मचा हुआ है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों खासकर मल्‍टीप्‍लेक्‍स में टिकटों की कीमतें आसमान छू रही है, वहीं कई मल्‍टीप्‍लेक्‍स ने इस पर 50% की छूट भी ऑफर की है। दिल्‍ली-एनसीआर से लेकर मुंबई तक में 'आदिपुरुष' की टिकटें 250 रुपये से 2000 रुपये तक की कीमत पर मिल रही हैं। जबकि कोलकाता, चेन्‍नई, बेंगलुरु में इसके मुकाबले टिकट की कीमतें कम हैं। आंध्र प्रदेश में भी सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स ने सरकार से मंजूरी लेकर टिकट की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसे इस तरह समझ‍िए कि टिकट की कीमत जितनी होगी, ग्रॉस कलेक्‍शन उतना ही ज्‍यादा होगा। फिल्‍म का बजट वैसे भी 500 करोड़ रुपये है। ऐसे में मेकर्स को इस फिल्‍म को सिनेमाघरों में हिट करवाने के लिए कम से कम 510 करोड़ रुपये नेट कलेक्‍शन की जरूरत होगी।

हिंदी से ज्‍यादा तेलुगू में कमाई कर सकती है 'आद‍िपुरुष'

Adipurush Screen Count: ओम राउत की इस फिल्‍म के केस में एक और दिलचस्‍प बात गौर करने वाली है। बंपर एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर जहां सभी दंग हैं, वहीं बहुत संभव है कि यह फिल्‍म हिंदी से ज्‍यादा तेलुगू में कमाए करे। कम से कम एडवांस बुकिंग और शुरुआती रुझान तो यही बता रहे हैं। 'आदिपुरुष' देश में 6200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। इसमें सिर्फ हिंदी वर्जन में इसे 4000 से अधिक स्क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है। दर्शकों को रिझाने के लिए जहां रणबीर कपूर से लेकर 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' के प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल और अनन्‍या बिरला ने 10,000-10,1000 टिकट्स दान में देने का ऐलान किया है। इसके अलावा हर सिनेमाघर में भगवान हनुमान के नाम पर एक सीट भी खाली छोड़ी जाएगी। जाहिर तौर पर इन सब का फिल्‍म को लेकर बने माहौल पर असर पड़ता है।

एडवांस बुकिंग में RRR को 'आद‍िपुरुष' ने दी मात

Adipurush Vs RRR Advance Booking: एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्‍म 'RRR' की तुलना में 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग बेहतर है। RRR ने रिलीज से पहले हिंदी वर्जन में एडवांस बुकिंग से 7 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 'आद‍िपुरुष' ने अभी तक हिंदी वर्जन में एडवांस बुकिंग से 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। गुरुवार को यह आंकड़ा और बढ़ने वाला है। उम्‍मीद यही है कि हिंदी में एडवांस बुकिंग से यह फिल्‍म लगभग 12-13 करोड़ रुपये कमा लेगी।

ओपनिंग डे पर हिंदी में 25-30 करोड़ और तेलुगू में 35-40 करोड़ की कमाई!

Adipurush Box Office Prediction: राजामौली की RRR ने हिंदी वर्जन से ओपनिंग डे पर 20 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था। अब जब 'आदिपुरुष' की प्री-बुकिंग इससे बेहतर है, तो साफ है कि ओपनिंग डे पर शुक्रवार को प्रभास की यह फिल्‍म 25-30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लेगी। यानी शाहरुख खान की 'पठान' के बाद यह हिंदी में साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग होगी। यदि ओपनिंग डे पर हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में कमाई की बात करें तो आंकड़े अलग ही कहानी कहते हैं। तेलुगू में फिल्‍म की एडवांस बुकिंग हिंदी से भी बेहतर है। बहुत संभव है कि यह फिल्‍म पहले दिन तेलुगू में 35-40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाए। यानी इस तरह से दोनों भाषाओं को मिलाकर 'आद‍िपुरुष' ओपनिंग डे पर 70 करोड़ रुपये से भी आगे निकल सकती है।

अगर यहां अटकी सूई तो फ्लॉप हो सकती है 'आद‍िपुरुष'

'आद‍िपुरुष' के लिए फर्स्‍ट वीकेंड तक अपना रुतबा बनाना बहुत जरूरी है। यदि ऐसा होता है तो यह बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। लेकिन यहां यह भी तथ्‍य है कि 'रामायण' की कहानी हर किसी को पता है। ऐसे में सारा दारोमदार फिल्‍म की मेकिंग, एक्‍ट‍िंग और VFX पर है। यदि दर्शकों को थ‍िएटर में अच्‍छा एक्‍सपीरियंस मिलता है तो यह फिल्‍म नए रिकॉर्ड बनाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह सोमवार से औंधे मुंह भी गिर सकती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.