हुंडई ने आज 4th जनरेशन की ट्यूशॉ (Tucson SUV) को 27.69 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई पीढ़ी की हुंडई आक्रामक डिजाइन और कई नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर-एसिस्टेंस सिस्टम) शामिल है। भारत में इसका मुकाबला जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस जैसी कारों से है।
इस SUV को पहली बार 2020 में ग्बोबली लॉन्च किया गया था। चौथी पीढ़ी की ट्यूशॉ 2021 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई मॉडल के रूप में उभरी। 2004 में अपनी पहली लॉन्च के बाद से अब तक SUV की 70 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है। भारत में ट्यूशॉ सेल्स चार्ट में कोई जगह नहीं बना पाई है, लेकिन लेटेस्ट मॉडल इसे बदल सकता है।
लुक और डिजाइन
इसके एक्सटीरियर स्टाइल अपडेट सबसे बड़े और सबसे जरूरी बदलावों में से एक हैं। यह SUV व्हीकल के सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसोफी को दिखाती है। कार के अहम डिजाइन एलिमेंट्स में एक नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल शामिल है जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को इंटीग्रेट करता है। ऐसा ही ग्रिल नई हुंडई वेन्यू में देखने को मिलता है। उम्मीद है कि इसे नई क्रेटा SUV में भी इसे दिया जाएगा। रियर में अपडेटेड एलईडी टेल लाइट्स हैं जो बीच में एक एलईडी लाइट स्ट्रिप से जुड़ी हैं।