'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल आज मुंबई में शादी के बंधन में बंध रही हैं। वो लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और रेस्त्रां मालिक आशीष एल सजनानी का हाथ थाम रही हैं। उनकी वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें सोनाली फूलों से सजी चादर के नीचे चलते हुए वेन्यु तक जा रही हैं। उन्होंने इस स्पेशल दिन के लिए पेस्टल पिंक लहंगा चुना। उनका डॉगी ने भी मैचिंग कपड़ों में एंट्री मारी तो सबकी निगाहें उस पर ही टिक गईं।Sonnalli Seygall और Ashesh L Sajnani की शादी में कई जाने-माने सिलेब्स भी शामिल हुए। गेस्ट लिस्ट में शमा सिकंदर, राय लक्ष्मी भी शामिल रहीं। सोनाली और आशीष ने सिख रीति-रिवाज से गुरुद्वारे में शादी की है।
सोनाली की मेहंदी
मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी वायरल सिलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट वीना नागदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनाली सहगल की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं।इन फिल्मों में किया काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली ने लव रंजन की 2011 की हिट मूवी 'प्यार का पंचनामा' से लाइमलाइट बटोरी थी। इसमें कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह सहित कई स्टार्स थे। इसके बाद वो 'वेडिंग पुलाव', 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'हाईजैक' जैसी फिल्मों में नजर आईं। वो वेब सीरीज 'आउट ऑफ ऑर्डर' और 'अनामिका' में भी काम कर चुकी हैं।
म्यूजिक वीडियोज में भी आईं नजर
फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा सोनाली को कई म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है। वो 'ढोलना', 'इश्क दा रोग' सहित कई गानों में नजर आईं।