एक्शन फिल्मों के शौकीन 'सारिपोधा सनिवारम' के लिए रहें तैयार, OTT पर दो दिन बाद बजेगा उस पुलिस अधिकारी का बैंड
Updated on
24-09-2024 05:43 PM
नानी, एसजे सूर्या और प्रियंका अरुल मोहनन की तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सारिपोधा सनिवारम' अब ओटीटी पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। विवेक अथरेया के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अपनी शानदार कहानी और बम्पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर पहले से ही चर्चा में है।