नरसिंहपुर जिले के चावरा विद्यापीठ स्कूल में राधे-राधे बोलने पर एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर हबीब शाह खान ने सातवीं के छात्र को थप्पड़ मारते हुए उसे धार्मिक संबोधन के लिए अपमानित किया। मामले की शिकायत छात्र के पिता ने जिला प्रशासन से की है।
घटना 10 दिसंबर की है। सुबह स्कूल परिसर में बस पहुंची तो शिक्षक हबीब शाह खान ने छात्र को तेजी से बस से उतरने को कहा। जवाब में छात्र ने शिक्षक से राधे-राधे कहा। आरोप है कि इससे गुस्साए शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मारा और कहा- अभी निकालूं तेरा राधे-राधे।
इसके बाद छात्र ने परीक्षा पूरी की और घर लौटकर अपने पेरेंट्स को मामले की जानकारी दी।
पेरेंट्स ने शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई छात्र के पेरेंट्स ने अगले दिन 11 दिसंबर को स्कूल जाकर दफ्तर में मौखिक रूप से इस घटना की शिकायत की। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पूरा दिन बीतने के बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से न तो कोई संतोषजनक जवाब आया और न ही कार्रवाई की गई। स्कूल के इस रवैये से नाराज पेरेंट्स ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बच्चे के पिता जय सिंह वर्मा ने कहा, '10 दिसंबर को बेटे का पेपर था। वह सुबह बस से स्कूल गया। उतरते वक्त बस के अंदर बच्चों की लाइन लग गई थी। एक बच्चे ने धक्का दिया तो बेटा नीचे उतर गया। इसी बीच हबीब सर आ गए।
वर्मा बोले-हमने पहले तो स्कूल में शिकायत की। किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद कलेक्टर, एसपी और टीआई से शिकायत की है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल बाबू फादर ने कहा, 'अभी हमने बच्चे के पेरेंट्स को बुलाया है। पहले उनसे बात करेंगे, उसके बाद ही प्रतिक्रिया देंगे।'
इसके बाद गुरुवार सुबह वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से बात हुई है। वे लिखित में माफी मांगने की बात कर रहे हैं।
कलेक्टर ने जांच टीम भेजने की बात कही छात्र के पिता ने घटना की लिखित शिकायत कलेक्टर शीतला पटेल, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी एके ब्यौहार से भी की। कलेक्टर ने आवेदन पर फौरन कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अगले दिन जांच टीम भेजने की बात कही।
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने कहा, 'अभी भोपाल में हूं। बीईओ से जांच के लिए कहा है।'
छात्र के पेरेंट्स ने शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन पर सनातन धर्म के अपमान, विद्यार्थी के साथ मारपीट, अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।