आशिका ने क्रिप्टिक पोस्ट किया शेयर
आशिका भाटिया ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है! कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी। आपसे दूसरी साइड से मुलाकात होगी। लव आशिका भाटिया।'
सोशल मीडिया पर एक्टिव आशिका
आशिका भाटिया 'परवरिश', 'मीरा' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई जाने-माने सिलेब्स संग डांस वीडियोज भी शेयर करती हैं।
एल्विश यादव की भी होगी एंट्री
दूसरी तरफ ये खबर भी सामने आ रही है कि व्लॉगर एल्विश यादव भी 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करेंगे। पिछले हफ्ते शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण साइरस ब्रोचा को शो से बाहर आना पड़ा था। साथ ही शो को 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है।