बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टाइटल मिला है। वह आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बाद एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। अब खबर है कि वो नेपाल जा रहे हैं। घूमने नहीं बल्कि एक मेडिटेशन प्रोग्राम में शामिल होने। हालांकि वह अकेले गए हैं या किसी के साथ, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन बस इतना मालूम हुआ है कि अब वो ध्यान लगाने के लिए दूसरे देश रवाना हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान रविवार 7 मई को काठमांडू पहुंचे और मेडिटेशन के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर एक्टर को रिसीव करने वाले एक अधिकारी ने बताया है कि आमिर खान एक मेडिटेशन सेंटर गए हैं। वह काठमांडू के बुढानिलकण्ठ में नेपाल विपश्यना सेंटर में कम से कम 10 दिन बिताएंगे। यह शहर के बाहरी इलाके में स्थित काठमांडू का फेमस मेडिटेशन सेंटर है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह 10 दिन का मेडिटेशन कोर्स करवाता है।
आमिर खान की पिटी फिल्में
आमिर खान बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। इन्होंने 'लगान', '3 इडियट्स', 'पीके', 'दिल चाहता है', 'रंग दे बसंती' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से इनका जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा है। 'लाल सिंह चड्ढा' से पहले इनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का भी बुरा हाल हुआ था। जबकि इसमें अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कटरीना कैफ जैसे दिग्गज एक्टर्स थे।
आमिर खान बने प्रोड्यूसर
करीना कपूर के साथ आई उनकी आखिरी फिल्म के बाद एक्टर ने मूवीज से ब्रेक ले लिया। हालांकि वह फिल्मों को प्रोड्यूस करेंगे। वह फिलहाल आएस प्रसन्ना की फिल्म 'चैम्पियन' को प्रोड्यूस कर रहे हैं जो कि एक स्पैनिश मूवी का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा उनकी 'गजनी' का भी सीक्वल बनाए जाने की खबर है। इस सिलसिले में वह कई बार इस फिल्म के मेकर्स से मिल चुके हैं।