नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग हो चुकीं उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी वैसे तो तलाक की खबरों के कारण चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी 2' ने उन्हें और सुर्खियों में ला दिया। पर आलिया को तब झटका लगा, जब 10 दिन बाद ही उन्हें मिड वीक एविक्शन में शो से बाहर कर दिया गया। बाहर आने पर वह उन खबरों पर बिफर गई थीं, जिनमें कहा गया कि उन्होंने एलिमनी के तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मोटी रकम ली है। आलिया सिद्दीकी ने हाल ही 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' से एक्सक्लूसिव बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने नवाजुद्दीन से क्या मांग की है। साथ ही बताया कि उन्हें शो के बाद कुछ काम ऑफर हुआ है, और मौका मिला तो एक्टिंग भी करना चाहेंगी।Aaliya Siddiqui ने Kangana Ranaut पर भी गुस्सा निकाला और कहा कि उनके लिए एक्ट्रेस की बातों और जुबान की कोई वैल्यू नहीं है। इसके अलावा आलिया सिद्दीकी ने Pooja Bhatt से लेकर Salman Khan संग नाराजगी पर भी अपनी बात रखी। आलिया ने कहा कि पूजा भट्ट को उनके सैनेटरी पेड वाली बात इस तरह नहीं उछालनी चाहिए थी। इसकी वजह से उनकी बेटी और परिवार को भी शर्मिंदगी महसूस हुई।पूजा भट्ट को शर्म आनी चाहिए
आलिया सिद्दीकी ने पूजा भट्ट से नाराजगी और सैनेटरी पैड वाली घटना पर कहा, 'उस औरत को सीरियसली शर्म आनी चाहिए। अगर मैं उसकी जगह होती और मुझे किसी से इतनी प्रॉब्लम होती तो शायद में पब्लिकली ऐसे नहीं बोलती कि इसने सैनेटरी पैड छोड़ा। यह बहुत घटिया हरकत है क्योंकि मेरी बेटी देख रही थी। मेरी बहन देख रही थी, जो बहुत ही सिंपल लोग हैं ये। उनके लिए शर्म वाली बात हो जाती है कहीं न कहीं। मेरी बेटी ने मुझे घर आने पर बोला भी कि क्या मम्मा आप बाथरूम में छोड़कर आ गए। आपको पता है कि कितनी बेइज्जती हुई है? कितना बुरा लग रहा था। मुझे लगता है कि इतनी शर्म तो रखनी चाहिए। अगर आपको जीतने का शौक है, तो जीतो पर कम से कम किसी को ज़लील करके मत जीतो। किसी को नीचा मत दिखाओ।'
'मौका मिला तो दोबारा 'बिग बॉस' में जाऊंगी'
आलिया से जब पूछा गया कि अगर दोबारा बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिला या वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, तो वह जाएंगी? जवाब में वह बोलीं, 'काम है। अगर मैंने कोई काम लिया है, और मुझे दोबारा बुलाया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगी और अधूरे काम को पूरा करके भी आऊंगी। जो लोग चाह रहे थे कि किस तरह का नेचर है। खुलती नहीं हैं। बहुत जल्दी वो चीजें दिख जाएंगी, क्योंकि मुझे मिला ही टाइम खुलने और बात करने का, वहीं मुझे मेरी आवाज बंद करके बाहर निकाल दिया गया।'
आलिया सिद्दीकी को मिले ये ऑफर
भले ही आलिया सिद्दीकी कुछ ही दिनों में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर हो गईं, और उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल पाया, पर वह दर्शकों के मिले रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। शो से बाहर आने के बाद अब आलिया को काम भी मिल गया है। आलिया सिद्दीकी ने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि मौका मिला तो वह एक्टिंग भी करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल तीजन बाई कर रही , जो पांडवानी सिंगर हैं और पद्म श्री व पद्म विभूषण अवॉर्ड जीता है। इंडस्ट्री के काफी बड़े डायरेक्टर-एक्टर हैं। अभी मैं उनका नाम नहीं लूंगी क्योंकि अभी ऑन-पेपर नहीं है। बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एक शॉर्ट फिल्म कर रही हूं, जिसे अगले महीने शूट करूंगी। चूंकि बच्चे यूरोप जाने वाले हैं, तो मेरे पास काफी वक्त है काम करने के लिए। एक्टिंग भी करना चाहूंगी। अगर मुझे काम मिलता है, ऑफर आता है तो 100 पर्सेंट स्टार्ट करना चाहूंगी। मेरा एनजीओ शुरू कर चुका है। इसमें फिलहाल 40 बच्चे हैं। मैं इन्हीं बच्चों के साथ अपनी आगे की जिंदगी गुजारना चाहती हूं।'
नवाजुद्दीन से एलिमनी की बात पर यह बोलीं आलिया
आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी से एलिमनी पर भी बात की और कहा कि उन्होंने उनसे एक घर और बच्चों के बेसिक खर्च के अलावा कुछ नहीं मांगा है। वह बोलीं, 'अभी तलाक हुआ नहीं हैं और मैंने कोई ऐसी डिमांड रखी नहीं है। मैंने उनसे पर्सनली मिलकर अपनी बेसिक जरूरत के बारे में ही बात की है। उनसे कोई डिमांड नहीं की है। वो बच्चों के लिए हर महीने जो पैसे देते हैं, उसके अलावा मैंने उनसे कुछ एक्स्ट्रा नहीं मांगा है और न ही मांग रही हूं। वो अब कोर्ट तय करेगा कि नवाज क्या देना चाहते हैं। मैंने खुद बोला कि मुझे आपसे ऐसा कुछ नहीं चाहिए, जैसा कि लोग बातें कर रहे हैं कि शायद मेरे पास मोटी रकम आ गई है। मैं खुद काम करूंगी। मैं निकली हूं ना काम करने? आज नहीं तो कल करूंगी ना काम? मैं खुद पर विश्वास करती हूं। मैंने बेसिक खर्च महीने के हिसाब से मांगा है, जैसे सैलरी दी जाती है।'
अब दुबई में ही पढ़ेंगे नवाजुद्दीन और आलिया के बच्चे
आलिया ने बताया कि वह और बच्चे अब दुबई में रहेंगे। उन्होंने और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दुबई में ही बच्चों को पढ़ाने का फैसला किया है। आलिया ने बताया कि दुबई में उनका कोई अपना घर नहीं है। वहां वह किराए पर रह रही हैं। आलिया बोलीं, 'मेरे और नवाज के नाम पर आधी-आधी प्रॉपर्टी है। वर्सोवा में मेरा एक घर है, सी फेसिंग है। वो मेरे और नवाज के नाम पर है। मैंने बस यही बोला कि मुझे घर दे दो क्योंकि मेरी बहुत जिम्मेदारी है। मुझे लोगों को पेमेंट करनी है। अपना हिस्सा लेकर मैं वो जिम्मेदारियां खत्म करके, अपना खुद का कमाऊं और आगे बढ़ूं। मुझे और कुछ नहीं चाहिए। ना प्रॉपर्टी, ना गाड़ी और ना ही बंगला। मैंने खुद बोला उनको।