आमिर खान ने अपने घर पर कुछ लोगों को इन्वाइट किया, जिनमें कपिल शर्मा शो की टीम भी शामिल थी। अब इसी खुशनुमा शाम का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कमरे में बैठकी लगी दिख रही है। लोगों की भीड़ में एक तरफ आमिर खान बैठे दिख रहे हैं वहीं सामने सोफे पर कपिल शर्मा। कपिल शर्मा ने इस शाम को गुलाम अली के गाने से और भी खूबसूरत बनाया दिया। मजेदार ये है कि जहां कपिल शर्मा के शो पर अब तक बॉलीवुड के तमाम सितारे हाजिर हुए हैं, वहीं आमिर खान उनके शो पर कभी नहीं गए। ऐसा लग रहा है कि इस बार 'कपिल शर्मा शो' ही उन्होंने घर पर रख लिया हो।
आमिर खान ने मुंबई में अपने घर पर 'कैरी ऑन जट्टा 3' के कास्ट और 'द कपिल शर्मा शो' की टीम को इन्वाइट किया था। अब इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मिर खान, कपिल शर्मा, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और कीकू शारदा सहित कई और लोग दिख रहे हैं और बैकग्राउंड से अर्चना पूरण सिंह की आवाज आ रही है।
आमिर खान के घर सजी सितारों की महफिल, कपिल शर्मा ने बांधा समां
इस वीडियो में कपिल शर्मा गुलाम अली के फेमस सॉन्ग 'हंगामा है क्यों बरपा' गाते नजर आ रहे हैं और उन्हें गाते हुए सुनकर आमिर खान इंजॉय करते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कपिल शर्मा ने अपनी गायिकी से महफिल सजा दी और आमिर खान तालियां बजाकर इस पूरे मौके का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया पार्टी का मजेदार वीडियो
अर्चना पूरण सिंह ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा है, 'कई दशक बाद राजा हिन्दुस्तानी यानी आमिर से ऐसे मिलना हुआ। गर्मजोशी से गले मिलना और पुराने यादों को ताजा करना ऐसा लगता है कि इतने सालों के गैप को मिटा दिया। इस शानदार शाम के लिए आमिर आपका शुक्रिया, जो हमने आपके घर पर बिताया। अब आप पहले से भी ज्यादा मजेदार हो गए हैं, उस शाम लंबी बातचीत और मजेदार कहानियां भी हुईं।' यहां याद दिला दें कि आमिर खान के साथ अर्चना पूरण सिंह फिल्म 'राज हिन्दुस्तानी' में काम कर चुकी हैं।
कपिल के हाथ में जो ग्लास दिख रहा है उसमें नींबू पानी है
अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि आमिर खान के घर कपिल शर्मा ने 'हंगामा है क्यूं ...थोड़ीसी जो पी ली है' गाने पर महफिल जमा दी। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट में ये भी साप किया है कि कपिल के हाथ में जो ग्लास दिख रहा है वो कुछ और नहीं बल्कि केवल नींबू पानी है। इसी के साथ अर्चना ने 'Carry On Jatta 3' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
कपिल ने कहा- आमिर खान भाई, आप हमारे गौरव हैं
कपिल शर्मा ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, 'क्या शानदार शाम थी वो, इस खूबसूरत यादों को कैप्चर करने के लिए थैंक यू।' कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें आमिर खान के साथ कपिल और उनकी वाइफ गिन्नी भी नजर आ रही हैं। कपिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'शानदार शाम और लाजवाब मेजबानी के लिए आपका शुक्रिया, प्यार, हंसी, म्यूजिक क्या खूबसूरत मुलाकात रही। धन्यवाद आमिर खान भाई, आप हमारे गौरव हैं।'