बांदा: बांदा के अतर्रा क्षेत्र में युवाओं को जबरन किन्नर बनाए जाने की घटना ने सनसनी फैला दी है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में इस गंभीर मुद्दे पर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। आरोप है कि अतर्रा क्षेत्र में एक गैंग सक्रिय है, जो अब तक नौ युवकों को अगवा कर उनका जबरन लिंग परिवर्तन करा चुका है।
जेडीयू महिला मोर्चा के ज्ञापन के मुताबिक, गैंग पीड़ित युवकों को मारपीट कर लिंग परिवर्तन के लिए मजबूर करता है। क्लीनिक में हार्मोन चेंज करने वाली दवाओं की ओवरडोज दी जाती है और नशीले इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इसके बाद पीड़ितों से जबरन वसूली कराई जाती है। वसूली न करने पर उन्हें गंभीर यातनाएं दी जाती हैं।
किन्नर शिवकांत उर्फ खुशबू ने बताया कि वह खुद इस गैंग का शिकार हो चुका है। उसने आरोप लगाया कि अतर्रा में रहने वाला किन्नर कैटरीना, जिसे गैंग ने पहले जबरन किन्नर बनाया, अब दूसरे युवकों को फंसाने का काम कर रहा है। खुशबू के अनुसार, कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में एक फर्जी क्लीनिक संचालित किया जा रहा है, जहां विनीत नामक डॉक्टर इस गैंग का हिस्सा है।
शालिनी सिंह पटेल ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संबंधित थाने में गैंग से पैसे लिए जाते हैं, जिसके कारण पीड़ितों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टे थाना प्रभारी मामले को झूठा करार देने की कोशिश कर रहे हैं।
जेडीयू महिला मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे और व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। अतर्रा कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
जेडीयू महिला मोर्चा के ज्ञापन के मुताबिक, गैंग पीड़ित युवकों को मारपीट कर लिंग परिवर्तन के लिए मजबूर करता है। क्लीनिक में हार्मोन चेंज करने वाली दवाओं की ओवरडोज दी जाती है और नशीले इंजेक्शन लगाए जाते हैं। इसके बाद पीड़ितों से जबरन वसूली कराई जाती है। वसूली न करने पर उन्हें गंभीर यातनाएं दी जाती हैं।
किन्नर शिवकांत उर्फ खुशबू ने बताया कि वह खुद इस गैंग का शिकार हो चुका है। उसने आरोप लगाया कि अतर्रा में रहने वाला किन्नर कैटरीना, जिसे गैंग ने पहले जबरन किन्नर बनाया, अब दूसरे युवकों को फंसाने का काम कर रहा है। खुशबू के अनुसार, कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में एक फर्जी क्लीनिक संचालित किया जा रहा है, जहां विनीत नामक डॉक्टर इस गैंग का हिस्सा है।
शालिनी सिंह पटेल ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संबंधित थाने में गैंग से पैसे लिए जाते हैं, जिसके कारण पीड़ितों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टे थाना प्रभारी मामले को झूठा करार देने की कोशिश कर रहे हैं।
जेडीयू महिला मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे और व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। अतर्रा कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।