दर्द में भी 58 साल के सलमान खान ने किया डांस, बढ़ा वजन और नासाज तबीयत देख फैंस चिंता में बोले- शेर अभी घायल है
Updated on
29-08-2024 05:43 PM
गणेश चतुर्थी से पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए। सुपरस्टार ने अपने फैंस से पर्यावरण के अनुकूल गणेश घर लाने का आग्रह किया और सिंगिंग में हाथ आजमाकर भी दिल जीत लिया। सलमान ने 2009 की फिल्म 'वांटेड' के अपने फेमस ट्रैक 'जलवा' पर भी पैर थिरकाया। जहां ज्यादातर नेटिजन्स ने अपने प्यारे भाईजान पर प्यार बरसाया, वहीं कई ऐसे भी थे जिन्होंने एक्टर को ट्रोल किया। कुछ लोगों को लगा कि उन्हें डांस करने के लिए मजबूर किया गया, जबकि कुछ ने उनकी उम्र को लेकर शर्मिंदगी जताई और उनके शरीर पर भी कमेंट किया।