'श्रीदेवी की बहन' को देख 32 साल पहले मच गया था हल्ला, जिसका अनुपम खेर से कनेक्शन रहा है तगड़ा
Updated on
03-04-2023 06:44 PM
बॉलीवुड में एक्टर्स के भाई-बहनों को लेकर फैन्स में काफी क्रेज़ नजर आया करता है और खासकर तब जब कोई फेमस सितारा हो और काफी कम फेमस उनके भाई-बहन। ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हुई थी तब जब सोशल मीडिया का दौर नहीं था। 32 साल पहले 'श्रीदेवी की बहन' बताकर खूब सुर्खियों में छाई थी ये तस्वीर। हर कोई हैरान था क्योंकि इससे पहले श्रीदेवी की बहन को न किसी ने देखा था न उनके बारे में जानते थे कि वो कैसी दिखती हैं। साल 1991 में सिनेब्लिट्स मैगजीन कवर पर 'श्रीदेवी की बहन' की इस तस्वीर ने फैन्स के बीच तहलका मचा दिया था, लेकिन जब फोटो के पीछे का सच पता लगा तो लोग सन्न रह गए।बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी बहनें हूबहू उनके जैसी ही दिखती हैं। भूमि पेडनेकर से लेकर कृति सैनन जैसी एक्ट्रेसेस की बहनें भी खूब सुर्खियों में रहा करती हैं। उस जमाने में ऐसी ही सुर्खियां इस तस्वीर ने भी बटोरी थीं जिसमें उन्हें श्रीदेवी की बहन बताया गया था। हालांकि, इस तस्वीर की असली कहानी कुछ और ही थी और इसका सच अनुपम खेर से जुड़ा है।इस तस्वीर को मैगजीन कवर पर 'श्रीदेवी' की बहन बताया
सालों बाद अनुपम खेर ने इसी तस्वीर को याद किया और जब इसका सच उन्होंने सबको बताया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि जिस तस्वीर को मैगजीन कवर पर 'श्रीदेवी' की बहन बताया था वो कोई और नही बल्कि अनुपम खेर हैं। खा गए न गच्चा? अनुपम खेर ने एक बार से अप्रैल फूल पर इस तस्वीर से लोगों को बेवकूफ बनाया।फिल्मी सितारे तक ये देखकर और जानकर हैरान हुए
अनुपम खेर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सिनेब्लिट्स मैगजीन के कवर पर ये मैं हूं। ये साल 1991 का अप्रैल फूल इशू था। इस तस्वीर और इसकी कहानी ने सनसनी मचा दी थी। मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने मेरा ये मेकअप किया था और जाने-माने फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने मेरी ये तस्वीर ली थी। वो सिनेमाई दुनिया के मासूम दिन थे।' उस वक्त सोशल मीडिया का जमाना नहीं था, लेकिन इसके बावजूद ये काफी वायरल हुआ था। आज भी अनुपम खेर की इस तस्वीर को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा। आम फैन्स से लेकर फिल्मी सितारे तक ये देखकर और जानकर हैरान हैं और कह रहे हैं कि इसपर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है।
खूब चर्चा में रहे थे अनुपम खेर
रुबीना दिलैक, जूही बब्बर, दर्शन कुमार जैसे सितारे तो हैरान हैं हीं, अन्य लोग भी अवाक हैं। काफी लोगों ने कहा है- आप झूठ बोल रहे हैं, इसपर यकीन नहीं हो पा रहा। एक ने कहा- सो ब्यूटिफुल, आप एकदम श्रीदेवी जैसे लग रहे हैं। एक ने कहा है- अरे नहीं सर। काफी लोगों ने मेकअप आर्टिस्ट के लिए तालियां बजाई हैं। काफी लोगों ने उस अंक को याद किया जब उनके पैरेंट्स ने ये मैग्जीन खरीदा था और खूब चर्चा में रहे थे अनुपम खेर।